Lock Upp Season 2 Updates: टीवी की क्वीन एकता कपूर ने छोटे पर्दे पर कई ड्रामा सीरीज बनाए, जो हिट रहे. पिछले साल एकता कपूर रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) लेकर आईं, जो सबसे ज्यादा चर्चित रिएलिटी शो की लिस्ट में शुमार हो गया था. लोगों ने इस शो को खूब पसंद किया था. पहला सीजन हिट रहा था तो दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. ‘लॉक अप सीजन 2’ (Lock Upp Season 2) को लेकर काफी चर्चाएं हैं. जानिए कब और कहां ये शो प्रीमियर होगा.
कब से शुरू होगा ‘लॉक अप सीजन 2’
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के द्वारा होस्ट किए जाने वाला रिएलिटी शो ‘लॉक अप सीजन 2’ की शुरुआत इसी साल 31 मार्च को हो सकता है. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कहां देख सकते हैं ‘लॉक अप सीजन 2’
‘लॉक अप’ के पहले सीजन को ओटीटी पर प्रसारित किया गया था. पहला सीजन एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी में दिखाया गया था. हालांकि, दूसरे सीजन को टीवी पर प्रसारित किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं. टीवी के अलावा ये ऑनलाइन भी देखने को मिलेगा.
‘लॉक अप 2’ में होंगे दो जेलर!
पहले सीजन में ‘बिग बॉस 15’ फेम एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) जेलर के रूप में नजर आए थे. दूसरे सीजन में दो जेलर हो सकते हैं. करण कुंद्रा के अलावा शो में दूसरे जेलर के रूप में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) नजर आ सकती हैं.
‘लॉक अप 2’ के कंटेस्टेंट्स
‘लॉक अप’ के दूसरे सीजन में कई टीवी सितारों का नाम कंटेस्टेंट लिस्ट में सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि शो में सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma), उमर रियाज (Umar Riaz), दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और फेमस रैपर एमीवे बंटाई जैसे सितारे नजर आ सकते हैं. बता दें कि, ‘लॉक अप’ के पहले सीजन को स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने जीता था.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 के बाद टूटी ‘मंडली’! Abdu Rozik ने कर दिया ये चौंकाने वाला खुलासा