Munawar Faruqui नहीं बन पाएंगे 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा, ट्वीट कर खुद दी जानकारी
Munawar Faruqui Tweet: मुनव्वर फारूकी रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.
![Munawar Faruqui नहीं बन पाएंगे 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा, ट्वीट कर खुद दी जानकारी Lock Upp Winner Munawar Faruqui Will Not Be Part Of Rohit Shetty Stunt Based Reality Show Khatron Ke Khiladi Munawar Faruqui नहीं बन पाएंगे 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा, ट्वीट कर खुद दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/8f06dcd52c84097b5de48fd53552f1dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Shetty's Reality Show 'Khatron Ke Khiladi': रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल होने थे. इसको लेकर चर्चाएं भी तेज थीं. लेकिन, अब इन खबरों पर खुद कॉमेडियन ने फुल स्टॉप लगा दिया है. दरअसल, 'खतरों के खिलाड़ी 12' (Khatron Ke Khiladi 12) में मुनव्वर फारूकी की भी एंट्री होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से वह शो का हिस्सा नहीं बन पाए.
अब खुद मुनव्वर फारूकी ने भी 'खतरों के खिलाड़ी 12' से पीछे हटने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस बात को लेकर ट्वीट भी किया है.
मुनव्वर फारूकी का ट्वीट
Doston, kuch reasons ki wajah se mai nahi hissa ban paunga KKK ka
— munawar faruqui (@munawar0018) June 17, 2022
Im really sorry, yakeen mano mera bahot mann tha 💔 lekin kismat ko kuch manzur hai, aap sab disappoint ho, lekin nahi ja pane ka muje bhi bura lag raha hai…
Entertainment aata rahega
Need some time alone. 🙏🏼
मुनव्वर फारूकी ने ट्वीट में लिखा- 'दोस्तों, कुछ कारणों की वजह से मैं 'खतरों के खिलाड़ी 12' का हिस्सा नहीं बन पाउंगा. मुझे माफ करना. यकीन मानो मेरा बहुत मन था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर है. आप सब निराश हो, लेकिन नहीं जा पाने का मुझे भी बुरा लग रहा है. एंटरटेनमेंट आता रहेगा, बस कुछ वक्त अकेले के लिए चाहिए.'
'लॉक अप' के विनर बने थे
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने ओटीटी के रियलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) में शानदार परफॉर्म किया था. फारूकी 'लॉक अप' जीत कर ही शो से बाहर आए थे. शो के बाद फारूकी के फैन फॉलोविंग तेजी से बढ़ोतरी भी हुई है. वह अपने फैंस से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लगातार जुड़े रहते हैं. यही वजह है कि स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' (KKK 12) में शामिल न हो पाने की खबर खुद उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की है.
ये भी पढ़ें-
KGF को लेकर करण जौहर का बड़ा बयान, 'अगर हम ऐसी फिल्म बनाते तो हमारी लिंचिंग हो जाती'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)