Lockdown : जूही परमार ने बताया घर पर साबुन बनाने का तरीका, VIDEO हो रहा वायरल
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह घर में ऑर्गेनिक सोप कैसे बनाएं इसकी टिप्स देती नजर आ रही हैं.
![Lockdown : जूही परमार ने बताया घर पर साबुन बनाने का तरीका, VIDEO हो रहा वायरल Lockdown Juhi Parmar Teaches Fans to Make Homemade Soaps video viral Lockdown : जूही परमार ने बताया घर पर साबुन बनाने का तरीका, VIDEO हो रहा वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/30032305/90850375_669729260509426_8716940279636033536_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
घर पर सैनिटाइजर और मास्क कैसे बनाए जाएं, इस बारे में दर्शकों को बताने के बाद एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) अपने यूट्यूब चैनल पर एक नए वीडियो के साथ वापस आई हैं और इस बार वह घर में कैसे ऑर्गेनिक सोप बनाए जाएं, इस बारे में टिप्स साझा कर रही हैं.
जूही ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज कोविड-19 के इस दौर में जहां साफ-सफाई रखना सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो गया है, वहीं हम अपने लिए सही साबुन और सैनिटाइजर या उन सारी चीजों को ढूंढ़ने में अकसर संघर्ष करते रहते हैं, जो हमें रोगाणुओं से दूर रखें, तो यहां मैं तुलसी के कुछ पत्तों के साथ अपना ऑर्गेनिक, केमिकल रहित एलोवेरा साबुन बना रही हूं. इसके कई लाभ हैं. यह मुहांसों, दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने और मुलायम त्वचा पाने में आपकी मदद करेगी और साथ ही इससे स्ट्रेच मार्क्स को भी कम करने में मदद मिलेगी. इसे घर पर बनाएं. आइए आपको बताती हूं कि इसे कैसे बनाते हैं."
जूही का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को अब तक 87के लोग देख चुके हैं.
जूही ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साबुन बनाने के अपने वीडियो के लिंक को साझा किया है. इस पोस्ट के साथ जूही ने अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह हाथों में ये साबुन लिए नजर आ रही हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस जूही परमार का एक यूट्यूब चैनल है जिस पर है हेल्थ, ब्यूटी, वजन कम करने को लेकर टिप्स देती रहती हैं. उनके बनाए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और फैन्स को बेहद पसंद आते हैं.
ये भी पढ़ें:
मलाइका नहीं बल्कि अर्जुन कपूर ने इस अभिनेत्री की तारीफों के बाधें पुल, बोले- अगर वो हां कहे तो..
TikTok Trending Videos: सपना चौधरी, जैकलीन फर्नांडीज समेत इन स्टार्स के वीडियोज हो रहे हैं वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)