Lock Upp: Tejasswi Prakash से भी ज्यादा इस एक चीज से बेशुमार प्यार करते हैं Karan Kundrra, एक्ट्रेस को होती है जलन
Power Couple: कंगना रनौत के शो लॉक अप के फिनाले में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक दूसरे से जुड़े कुछ राज भी खोलते दिखे.

Tejasswi Prakash-Karan Kundrra on Lock upp Finale: कंगना रनौत के लॉकअप को पहला विनर मिल चुका है. मुनव्वर फारुकी ने बाकी सभी कैदियों को धूल चटाते हुए लॉकअप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. सोशल मीडिया पर हर तरफ सिर्फ और सिर्फ कंगना रनौत के लॉक अप के ही चर्चे हो रहे हैं. एक तरफ जहां मुनव्वर खबरों में छाए हुए हैं. तो वहीं तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी भी किसी से कम नहीं. लॉक अप में जेलर और वार्डन बन कर आए तेजस्वी और करण अपनी दमदार बॉन्डिंग शो के सेट पर दिखाते नजर आए हैं. शो के फिनाले में यह कपल एक दूसरे से जुड़े कुछ राज भी खोलते दिखे हैं. साथ ही तेजस्वी प्रकाश ने करण से जुड़ी एक ऐसी चीज से पर्दा उठाया है जिनसे उन्हें खूब जलन मचती है.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

