Tejasswi Prakash-Karan Kundrra on Lock upp Finale: कंगना रनौत के लॉकअप को पहला विनर मिल चुका है. मुनव्वर फारुकी ने बाकी सभी कैदियों को धूल चटाते हुए लॉकअप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. सोशल मीडिया पर हर तरफ सिर्फ और सिर्फ कंगना रनौत के लॉक अप के ही चर्चे हो रहे हैं. एक तरफ जहां मुनव्वर खबरों में छाए हुए हैं. तो वहीं तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी भी किसी से कम नहीं. लॉक अप में जेलर और वार्डन बन कर आए तेजस्वी और करण अपनी दमदार बॉन्डिंग शो के सेट पर दिखाते नजर आए हैं. शो के फिनाले में यह कपल एक दूसरे से जुड़े कुछ राज भी खोलते दिखे हैं. साथ ही तेजस्वी प्रकाश ने करण से जुड़ी एक ऐसी चीज से पर्दा उठाया है जिनसे उन्हें खूब जलन मचती है.
तेजस्वी प्रकाश और कारण कुंद्रा ने शो के फिनाले में ड्रीमी परफॉर्मेंस देकर सबकी निगाहें अपनी ओर खींच ली हैं. तेजस्वी ने कंगना रनौत से बात करते हुए सेट पर कहा कि जब भी वह करण कुंद्रा के साथ होती हैं, तो वह उस वक्त अपने फोन में लगे रहते हैं. फोन ही वो एक चीज है जिससे तेजस्वी को काफी जलन मचती है. तेजस्वी की माने तो करण कुंद्रा जब भी उनके साथ होते हैं तो वो हमेशा फोन में बिजी रहते हैं. देखें वीडियो...
जैसा कि आपने देखा तेजस्वी के लगाए आरोपों से करण कुंद्रा कैसे बच निकले. जिस तरह करण ने तेजस्वी पर प्यार लुटाते हुए बताया है कि वो बेशक फोन में बिजी रहते हैं लेकिन वो फोन में तेजा की ही तस्वीरें निहार रहे होते हैं, ये सुन फैंस भी काफी खुश हो गए. साथ ही तेजा के मुंह पर प्यारी सी स्माइल छा गई.