Lok Sabha Election 2024: रामायण में राम का रोल निभाकर फेमस हुए अरुण गोविल (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2024 में मेरठ सीट से चुनाव लड़ा.  लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने में बस कुछ समय ही बचा है. एग्जिट पोल के रिजल्ट आ चुके हैं. मेरठ सीट पर सभी की निगाहें टिकी हैं. ये सीट बीजेपी के लिए बहुत जरुरी है. पिछली तीन बार से बीजेपी यहां जीत रही हैं. अब आइए नजर डालते हैं इस सीट पर एग्जिट पोल के नतीजों में कौन बाजी मार रहा है.


अरुण गोविल को मिलेगी जीत?


इस सीट पर अरुण गोविल के सामने समाजवादी पार्टी से सुनीता वर्मा हैं. मालूम हो कि सुनीता वर्मा मेरठ की पूर्व मेयर हैं. India Today-Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक,  मेरठ सीट बीजेपी के लिए बहुत जरुरी सीट है. इस बार भी बीजेपी के जीतने के चांसेस बन रहे हैं.


बता दें कि राजेंद्र अग्रवाल पिछले तीन बार से लगातार वहां से जीत रहे थे. इस बार राजेंद्र अग्रवाल की जगह अरुण गोविल को टिकट मिला है और अनुमानों के मुताबिक, अरुण गोविल की जीत के चांसेस पूरे हैं.






POLSTRAT और PEOPLES INSIGHT के एग्जिट पोल के मुताबिक, अरुण गोविल के जीतने की पूरी उम्मीदें हैं. अरुण गोविल को करीब 52 परसेंट वोट मिल सकते हैं.


हालांकि, वहीं कुछ एग्जिट पोल और एक्सपर्ट के मुताबिक, अरुण गोविल के लिए जीत की राह इतनी आसान नहीं होगी. अरुण गोविल को कांटे की टक्कर मिलेगी.


अरुण गोविल की बात करें तो उन्हें घर-घर में लोग जानते हैं. अरुण गोविल ने रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाया था. इस शो ने उन्हें रातोरात फेम कर दिया था. लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.


अरुण गोविल ने मेरठ सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कहा था- मेरठ सीट पर भाजपा की ही जीत होगी. मुझे जीत को लेकर कोई संशय नहीं है, निश्चित तौर पर जीत होगी. ये चुनाव दरअसल विकसित भारत के लिए चुनाव हैं. जनता को भी पता है कि कौन देश के बारे में बात कर रहा है और कौन नहीं.  


ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 14 का पहला एलिमिनेशन टास्क, होस्ट से भिड़ गया ये स्टार, किसे मिला फियर फंदा?