Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आ चुका है. इस बार एनडीए को बहुमत मिला है. हालांकि इंडी की परफॉर्में भी शानदार रही है. इन सबके बीच सेलेब्स उम्मीदवारों की बात करें तो लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड से लेकर साउथ और भोजपुरी सिनेमा से कुल 15 सेलेब्स किस्मत आजमाने उतरे थे.  इनमें से 11 सेलिब्रिटी ने जीत का परचम लहराया है. हालांकि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन हेमा मालिनी को सबसे बड़ी जीत हासिल हुई है. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कौन सा सेलेब्स कितने वोटों के अंतर से जीता है. 


 हेमा मालिनी सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतीं
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी को लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जीत हासिल हुई है. वे यूपी की मथुरा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में थीं. हेमा मालिनी ने कांग्रेस के मुकेश धनगर को 293407 वोटों से हराया है. यह उनका तीसरा कार्यकाल है.



  • हेमा मालिनी को 5 लाख 10 हजार 64 वोट हासिल हुए

  • जबकि कांग्रेस के मुकेश धनगर को 2 लाख 16 हजार 657 वोट मिले

  •  हेमा मालिनी को 2 लाख 93 हजार 407 वोटों से भारी जीत मिली है.


कंगना रनौत को कितने वोटों से मिली जीत?
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक शुरुआत करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस पार्टी के विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ 74755 वोटों से जीत हासिल की है. अभिनेता ने एक्स से मुलाकात की और मंडी के लोगों को धन्यवाद दिया और अपनी जीत का श्रेय नरेंद्र मोदी को दिया.



  • कंगना रनौत को 5 लाख 37 हजार 22 वोट मिले हैं

  • कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 4 लाख 62 हजार 267 वोट मिले

  •  कंगना की जीत का मार्जिन 74 हजार 755 वोट का रहा


शत्रुघ्न सिन्हा ने कितने वोटो से हासिल की जीत? 
दिग्गज अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को भी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल हुई है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर भाजपा के सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया को 59564 वोटों से हराया.



  • शत्रुघ्न सिन्हा को 6 लाख 5 हजार 645 मत हासिल हुए

  • वहीं कांग्रेस के एसएस आहलूवालिया को 5 लाख 46 हजार 81 वोट मिले.

  • शत्रुघ्न सिन्हा ने 59 हजार 564 मतों से जीत हासिल की है.


रवि किशन ने कितने मार्जिन से हासिल की जीत ? 
भोजपुरी के सुपरस्टार हैं रवि किशन यूपी की  गोरखपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे और उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल हुई है. उन्होने समाजवादी पार्टी की काजल  निषाद को  हराया. 



  • रवि किशन को 5 लाख 85 हजार 834 वोट हासिल हुए

  • काजल निषाद को 4 लाख 82 हजार 308 वोट हासिल हुए

  • रवि किशन ने 1 लाख 3 हजार 526 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है


मनोज तिवारी को कितने वोटों से मिली जीत
 भोजपुरी के  दिग्गज सितारे और नेता मनोज तिवारी नार्थ ईस्ट दिल्ली से तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. उनका मुकाबला कांग्रेस के बड़े उम्मीदवार कन्हैया कुमार से था.  मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को लोकसभा चुनाव 2024 में मात दी हैय



  • मनोज तिवारी को 8 लाख 24 हजार 451 वोट मिले थे

  • कन्हैया कुमार को 6 लाख 85 हजार 672 वोट मिथे थे

  • मनोज तिवारी ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 1 लाख 38 हजार 778 वोटों के अंतर से हराया


एक्टर टर्न पॉलिटिशियन सुरेश गोपी को मिली जीत
एक्टर टर्न पॉलिटिशियन सुरेश गोपी ने मंगलवार को केरल से भाजपा को पहला निर्वाचित सांसद देकर इतिहास रच दिया. त्रिशूर से चुनाव लड़ने वाले अभिनेता ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और वामपंथी उम्मीदवार वीएस सुनीलकुमार के खिलाफ 74,686 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की.


सायोनी घोष को कितने वोटों से मिली जीत? 
बंगाली एक्ट्रेस सायोनी घोष ने भी लोकसभा चुनाव में  जीत दर्ज की है. उन्हहोंने पश्चिम बंदास के जाधवपुर से चुनाव लड़ा था और यहां एक्ट्रेस ने बीजेपी के उम्मीदवार अनिबार्न गांगुली की शिकस्त दी.



  • सायोनी घोष को 7 लाख 17 हजार 899 वोट हासिल हुए

  • अनिबार्न गांगुली को 4 लाख 59 हजार 698 वोट मिले

  • सायोनी घोष ने 2 लाख 58 हजार 201 मतों के मार्जिन से जीत हासिल की है.


बंगाली अभिनेत्री रचना बनर्जी को कितने वोटों से मिली जीत
बंगाली अभिनेत्री रचना बनर्जी को भी लोकसभा चुनाव 2024 में जीत मिली है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की हुगली सीट पर जीत की पताका फहराई. तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रचना बनर्जी ने बीजेपी की लॉकेट चटर्जी को मात दी है.



  • रचना बनर्जी को 7 लाख 2 हजार 744 वोट मिले

  • लॉकेट चटर्जी को 6 लाख 25 हजार 891 मत हासिल हुए थे

  • रचना बनर्जी ने 76 हजार 853 वोटों से जीत हासिल की है.


अरुण गोविल ने कितने मतों से हासिल की जीत?
टीवी के ‘राम’ यानी अरुण गोविल को भी लोकसभा चुनाव 2024 में जीत मिली है. अरुण गोविल यूपी की मेरठ सीट से बीजेपी उम्मीदवार से थे उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा को हराया है.



  • अरुण गोविल को 5 लाख 46 हजार 469 वोट हासिल हुए

  • सुनीता वर्मा को 5 लाख 35 हजार 884 वोट मिले

  • अरुण गोविल ने 10 हजार 585 वोटों से जीत हासिल की है.  


ये भी पढ़ें: Srikanth Box Office Collection Day 26: घटती कमाई के बावजूद ‘श्रीकांत’ 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने से चंद कदम दूर, जानें- कलेक्शन