(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: मेरठ सीट से जीते अरुण गोविल, सपा कैंडिडेट को टीवी के राम ने 10 हजार वोट से हराया
Lok Sabha Election 2024: टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में 'राम' के किरदार से मशहूर अरुण गोविल ने मेरठ में बड़ी जीत हासिल की है. एक्टर ने सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को हरा दिया है.
Lok Sabha Election 2024: रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का रोल निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल को भी फैंस ने खूब प्यार दिया है. अब राजनीति में भी अरुण गोविल को खूब प्यार मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी की तरफ से इस बार अरुण गोविल मैदान में थे.
इस बार मेरठ में भाजपा के अरुण गोविल, सपा से सुनीता वर्मा, तो बसपा से त्यागी समुदाय के देवव्रत त्यागी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन इन सब को पछाड़ते हुए अरुण गोविल ने मेरठ में बड़ी जीत हासिल की है. अरुण गोविल को 5,46,469 वोट मिले हैं और उन्होंने समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट सुनीता वर्मा को 10 हजार वोटों से मात दे दी है.
मेरठ में दर्ज की बड़ी जीत
बता दें कि राजेंद्र अग्रवाल पिछले तीन बार से मेरठ में लगातार जीत रहे थे. इस बार राजेंद्र अग्रवाल की जगह अरुण गोविल को टिकट मिला था और अरुण गोविल ने भी इस दबदबे को बरकरार रखते हुए मेरठ में बड़ी जीत हासिल की है.
View this post on Instagram
इससे पहले अरुण गोविल ने अपनी जीत पर दावा करते हुए कहा था, 'भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड इतना अच्छा रहा है. अकेला ऐसा दल है जो राष्ट्रवाद की बात करते हैं. तीसरी बात ये मेरी जो छवि है. ये ठीक है उसे रामजी से जोड़ा जाता है लेकिन मेरी छवि बहुत साफ है. एक ऐसा इंसान है जो ईमानदार है, जो सच बोलता है. मेरठ सीट पर भाजपा की ही जीत होगी. मुझे जीत को लेकर कोई संशय नहीं है, निश्चित तौर पर जीत होगी.'
आज भी राम के रूप में पूजते हैं लोग
बता दें कि रामानंद सागर की 'रामायण' में अरुण गोविल ने श्रीराम का किरदार निभाया था. इस किरदार में अरुण इस कदर ढल गए थे कि लोग उनकी एक्टिग के कायल हो गए और उन्हें सच में भगवान मानने लगे थे. यहां तक अगर सामने मिलने पर लोग अरुण गोविल श्रीराम समझकर उनके पैर छूने लगे थे. अरुण गोविल को आज भी लोग भगवान की तरह पूजते हैं. टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में 'राम' के किरदार से मशहूर अरुण गोविल दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं.