Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा की 543 सीटों पर चुनाव के नतीजे आ चुके हैं.  चुनाव में बीजेपी ने 240 सीटें जीती हैं. बीजेपी की कम सीटें जीतने की वजह से कई लोग निराश भी हुए हैं. लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. लोगों को सबसे ज्यादा हैरानी बीजेपी के अयोध्या में हारने से हुई है. अयोध्या में हारने से रामायण के लक्ष्मण बहुत निराश हैं. सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके अपना रिएक्शन दिया है. वहीं अनुपम खेर भी इससे नाराज हैं. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए पोस्ट शेयर किया है.


सुनील लहरी ने अपने पोस्ट में जहां नतीजों को देखकर निराशा जाहिर की. वहीं उन्होंने अरुण गोविल और कंगना रनौत को जीत की बधाई दी. कंगना और अरुण गोविल की जीत से सुनील लहरी बहुत खुश हैं.


सुनील लहरी हुए निराश
सुनील लहरी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- चुनाव के परिणाम देखकर बहुत ज्यादा निराशा हुई, एक तो मतदान कम और ये परिणाम.. परंतु एक बात की ख़ुशी हुई मेरे दो पसंदीदा लोग चुनाव जीते... दोनों को ढेर सारी बधाई. उन्होंने वीडियो में कहा- जय श्री राम, इलेक्शन का रिजल्ट देखकर बहुत निराश हुआ. इसलिए मैं कहता था वोट दो, वोट दो. किसी ने नहीं सुनी. अब गठबंधन की सरकार बनेगी. क्या ये गठबंधन की सरकार आसानी से चल पाएगी? सोचिएगा. मुझे इस बात की खुशी है कि जिन दो लोगों को मैं पसंद करता हूं, वो दोनों के दोनों इलेक्शन जीते. एक कंगना रनौत जी जो नारीशक्ति का स्वरुप हैं. दूसरा मेरे बड़े भाई समान अरुण गोविल जी मेरठ से चुनाव जीते हैं. दोनों को मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई.






अनुपम खेर हुए निराश
अनुपम खेर ने बिना किसी का नाम लिए पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'कभी कभी सोचता हूं कि ईमानदार व्यक्ति को बहुत ज्यादा ईमानदार नहीं होना चाहिए. जंगल में सीधे तने वाले पेड़ ही सबसे पहले काटे जाते हैं. बहुत ज्यादा ईमानदार व्यक्ति को ही सबसे ज्यादा कष्ट उठाने पड़ते हैं. पर फिर भी वो अपनी ईमानदारी नहीं छोड़ता.. इसीलिए करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनता है. जय हो.' अनुपम खेर ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'सच्चाई.'






ये भी पढ़ें: सेलेब्स जिन्हें अंबानी ने बेटे की सेकेंड प्री-वेडिंग में नहीं बुलाया, बच्चन से अक्षय तक, बड़े नाम हैं शामिल