Anuj Suchdeva Birthday: Urvashi Dholakia से प्यार और रोमांस के बाजवूद आज तक सिंगल हैं Anuj Suchdeva, इस वजह से हुई दोनों की राहें अलग
टीवी अभिनेता अनुज सचदेवा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे. अनुज उर्वशी ढोलकिया के साथ रिलेशन में थे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये रिश्ता टूट गया.
टीवी अभिनेता अनुज सचदेवा (Anuj Suchdeva) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वो 'सबकी लाडली बेबो' धारावाहिक में लीड रोल में नजर आए थे. अनुज कई टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं लेकिन प्रोफेशनल से ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे. अनुज को 4 साल बड़ी उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) से प्यार हो गया था. लेकिन ये प्यार परवान नहीं चढ़ सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया. अनुज आज भी सिंगल हैं
अनुज सचदेवा और उर्वशी ढोलकिया का रिश्ता उस वक्त सुर्खियों में आया था जब इस कपल ने नच बलिए 9 में हिस्सा लिया था. दोनों ने अपने ब्रेकअप के बावजूद इस शो का हिस्सा बनने का फैसला लिया. शो में उनकी जोड़ी और डांस को भी काफ पसंद किया गया. अनुज और उर्वशी के अफेयर की खबरें तो हमेशा से सुर्खियों में रही थी लेकिन दोनों ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया था, लेकिन ब्रेक अप के बाद जब वो एकसाथ नच बलिए में आए तो शो के जज भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके.
खबरों के मुताबिक अनुज और उर्वशी का रिश्ता शादी तक पहुंच गया था लेकिन फिर इसके बीच में उर्वशी का पास्ट आ गया. दरअसल उर्वशी न सिर्फ अनुज से 4 साल बड़ी थी बल्कि 16 साल की उम्र में उनकी शादी भी हो चुकी थी. 17 साल की उम्र में वो दो जुड़वा बच्चों की मां बन गईं और 18 साल की उम्र में उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया. ये बात अनुज के परिवार को पसंद नहीं थी. वो उर्वशी के बच्चों को भी अपनाने के लिए तैयार नहीं थे.
जिसके बाद अनुज और उर्वशी की राहें अलग हो गईं. अनुज आज भी सिंगल हैं तो वहीं दूसरी तरफ उर्वशी ने भी दोबारा कभी शादी नहीं करने का फैसला ले लिया.
ये भी पढ़ें-