करण जौहर की वेब फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' और अनुराग कश्यप की 'सेक्रेड गेम्स' को एम्मी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है. करण जौहर ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए शेयर की. करण जौहर की लस्ट स्टोरीज को टीवी मूवी और मिनी सीरीज की कैटेगरी में नॉमीनेट किया गया है. वहीं, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित सेक्रेड गेम्स को बेस्ट ड्रामा सीरीज में नॉमिनेट किया गया है.


करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ''मुझे ये जानकारी आप सभी के साथ शेयर करने में बहुत खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' को एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है.अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी को  बहुत-बहुत शुक्रिया.''





आपको यहां बता दें कि फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की दो सीरीज को इन इंटरनेशनल अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया है. सेक्रेड गेम्स की बात करें तो इसे अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर निर्देशित किया था. अनुराग कश्यप ने इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कैरेक्टर को डायरेक्ट किया था तो वहीं विक्रम ने सैफ अली खान के कैरेक्टर को. दोनों ने मिलकर ये सीरीज निर्देशित की थी. हाल ही में इसकी दूसरा सीजन भी रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया था.





वहीं लस्ट स्टोरीज की बात करें तो इसे चार निर्देशकों ने मिलकर डायरेक्ट किया था. ये नेटफ्लिक्स पर हुई थी. इस वेब फिल्म में चार अलग-अलग कहानियां दिखाईं गई थी. इन चारों कहानियों का निर्देशन अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी  और करण जौहर ने मिलकर किया था. यहां आपको ये बता दें कि ये दोनों ही कंटेंट नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज हुए हैं.