लग्जरी बजट टास्क में दीपिका और दीपक दोनों टीमों की अगुवाई कर रहे हैं. दीपक की टीम में जहां सुरभि, रोहित और करणवीर हैं तो वहीं मेघा, श्रीसंत और रोमिल दीपिका की टीम का हिस्सा हैं. 'बीबी पंचायत' टास्क में सोमी और जसलीन सरपंच की भूमिका निभा रही हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक 'बीबी टास्क' में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर चल रही हैं. इस टास्क का विजेता कौन बनेगा यह जानकारी अबतक सामने नहीं आ पाई है. इससे पहले रोहित और दीपक के इल्जाम सुनते हुए श्रीसंत आग बबूला हो गए थे और उन्हें शो में खुद को नंबर 1 बताते हुए विजेता बनने का दावा भी किया.
Bigg Boss 12: दीपक के आरोपों पर आग बबूला हुए श्रीसंत, किया शो जीतने का दावा
बात अगर नॉमिनेशन प्रक्रिया की करें तो रोमिल, दीपिका, दीपक और जसलीन इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. बिग बॉस की सजा की वजह से मेघा पहले ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड थीं. ऐसे में इन पांचों कंटेस्टेंट्स में से किसी एक का बिग बॉस के घर में सफर इस हफ्ते के अंत में खत्म हो जाएगा.