'मारते मारते मोर बना दूंगी' से लेकर 'साडा कुत्ता कुत्ता, तुहाडा कुत्ता टॉमी' तक, जब Bigg Boss के घर में वायरल हुए ये डायलॉग्स
Bigg Boss: बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट के कई डायलॉग्स ने लोकप्रियता हासिल की. बिग बॉस 17 से पहले, आइए एक नजर डालते हैं उन फेमस डायलॉग्स पर जो वायरल हुए और हर तरफ चर्चा का विषय बने.
Bigg Boss House: बिग बॉस 17 अब बस आने ही वाला है. यह शो 15 अक्टूबर 2023 को टीवी स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. लोग यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि यह सीजन कैसा होगा. यह शो का 17वां सीजन होगा और दर्शकों ने हमेशा से शो की सभी दोस्ती, विवाद, प्यार और झगड़े का भरपूर आनंद लिया है. इस शो में कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जिन्होंने गुस्से में ऐसे डायलॉग्स बोल दिए कि हर जगह वह वायरल हो गए.
बिग बॉस 16 से अब्दु रोज़िक का फेमस डायलॉग 'वैरी चालक ब्रो'
इंटरनेशनल सेंसेशन अब्दु रोज़िक ने बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया था. हालांकि, अंकित गुप्ता को कहे गए एक डायलॉग ने उनको काफी चर्चा में ला दिया. हर किसी को यह पसंद आया कि अब्दु ने कितनी मासूमियत से कहा 'वैरी चालक ब्रो'.
View this post on Instagram
बिग बॉस 16 से अर्चना गौतम का फेमस डायलॉग 'मारते-मारते मोर बना दूंगी'
बिग बॉस 16 के दौरान अर्चना के लिए उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा. उन्होंने कई बार अपना आपा खोया और अपने लिए खड़ी हुईं. वह पूरी तरह से जानती थी कि हर किसी को उसकी जगह पर कैसे रखना है और जब भी वह गुस्से में होती थी, तो कहती थी 'मारते-मारते मोर बना दूंगी'. यह डायलॉग बेहद फेमस हुआ.
View this post on Instagram
बिग बॉस 13 से शहनाज गिल का फेमस डायलॉग 'साडा कुत्ता कुत्ता, तुहाडा कुत्ता टॉमी'
बिग बॉस 13 सबसे पसंदीदा सीजन में से एक रहा है. शो की कई बातें दर्शकों को पसंद आईं. शहनाज गिल शो में सबसे अनफ़िल्टर्ड कंटेस्टेंट में से एक थीं. इस घर में लोगों से विवादों के साथ-साथ उनकी दोस्ती भी रही. एक टास्क के बाद निराश होने के बाद उनके डायलॉग 'साडा कुत्ता कुत्ता, तुहाडा कुत्ता टॉमी' ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली.
बिग बॉस 13 से सिद्धार्थ शुक्ला का फेमस डायलॉग 'तुम सब जाओ, मैं यहां किसी से रिश्ता बनाने नहीं आया'
शहनाज़ की तरह, सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में लगभग हर चीज़ ने सुर्खियां और ध्यान खींचा. बहस के बाद, सिद्धार्थ ने डाइनिंग एरिया के पास अपनी बात रखी और सभी से कहा कि वह गेम के लिए शो में आए हैं, किसी को खुश करने के लिए नहीं. सिद्धार्थ ने ये शब्द कहे और उनका ये डायलॉग काफी वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें: Anupamaa: समर के कातिल को पकड़ने के लिए वनराज और अनुपमा निकालेंगे ये रास्ता, एपिसोड में दिखेगा नया ड्रामा