एक्सप्लोरर
Advertisement
माया 2: विक्रम भट्ट की वेब सीरीज में लिप-लॉक करती नजर आएंगी टीवी की ये अभिनेत्रियां
नई दिल्ली: पिछले साल आई विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'माया' ने दर्शकों का ध्यान काफी हद तक आकर्शित किया था. विक्रम भट्ट की सीरीज की कहानियां अलग टेस्ट की होती हैं. माया सीरीज में उन्होंने अभिनेत्री शमा सिकंदर को कास्ट किया था. विक्रम भट्ट की यह सीरीज बीडीएसएम फैंटसी के ऊपर आधारित थी. इस बार भी विक्रम भट्ट अपनी एक नई कहानी के साथ वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. उनकी नई वेब सीरीज माया का अगला वर्जन है. इस शो का नाम 'माया-2' रखा गया है.
माया-2 सीरीज में बीडीएसएम फैंटसी की कहानी नहीं होगी. विक्रम भट्ट की यह वेब सीरीज दो लेस्बियन्स की लव स्टोरी पर आधारित होगी. माया-2 को 30 मई से यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जा सकता है. इस वेब सीरीज में सीरियल 'कुमकुम भाग्य' की अभिनेत्री लीना जुमानी के साथ प्रियाल गोर नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो माया 2 में सिम्मी और रूही की कहानी बयान की जाएगी.
सिम्मी एक लेस्बियन औरत है जो अपनी सच्चाई को छुपा कर एक आदमी के साथ इंगेज हो जाती है. इस कहानी की अगली किरदार रूही भी एक लेस्बियन औरत ही रहती है जिसकी सिम्मी से मुलाकात हो जाती है. उन दोनों के बीच में प्यार बढ़ता है दोनों एक दूसरे के प्यार और इच्छाओं को अपनाते हैं.
इस शो का डायरेक्शन विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा कर रही हैं. इस सीरीज का प्रोमो लॉन्च हो गया है. शो की लीड अभिनेत्री प्रियाल गोर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमे वे अपने को-स्टार के साथ लिप-लॉक करती नजर आ रही हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion