Anupama की एक्ट्रेस को जब लोगों से मिलने लगे निगेटिव कमेंट्स, Madalsa Sharma को बहुत परेशान करती थी एक बात
Anupama Actress Madalsa Sharma: मदालसा शर्मा काव्या के रूप में दर्शकों को परफेक्ट लगती हैं. लेकिन कई ऐसे लोग रहे जो शो में उन्हें अनुपमा की लाइफ में अड़ंकियां डालने के लिए कोसते थे..
Madalsa Open Up About Dealing With Negative Comments: मदालसा शर्मा रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में वनराज की दूसरी पत्नी काव्या का किरदार निभा रही हैं. इस शो से एक्ट्रेस ने टीवी पर डेब्यू भी किया है. मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा अलग-अलग लैंग्वेज में फिल्में कर चुकी हैं.रीजनल फिल्मों के लिए उनकी एक अलग पहचान बनी हुई है.
इस वजह से मदालसा को ऑनलाइन मिली हेट!
लेकिन अनुपमा शो से मदालसा ने अपनी खास पहचान बनाई है. इस शो की शुरुआत में एक्ट्रेस ग्रे शेड में नजर आई थीं. ऐसे में उन्हें अनुपमा की जिंदगी में जहर घोलने के लिए लोगों का ढेर सारा गुस्सा झेलना पड़ा था. हालांकि मदालसा ऑनस्क्रीन जो कर रही थीं वो तो उनका काम है. ऐसे में वह बताती हैं कि ऑनलाइन जनता का उन्हें प्यार और मार दोनों देखने को मिली हैं.
निगेटिव कमेंट्स पर क्या बोलीं मदालसा
टेलीचक्कर के मुताबिक, मदालसा ने बताया कि 'ये तो इंडस्ट्री में काम करने का एक हिस्सा है. आप इंडस्ट्री में आ सकते हो, एक्टर भी बन सकते हो. आप ऑफिस में काम करने वाले हो सकते हो, या फिर पायलेट हो सकते हो. लेकिन आपके साथ ऐसे लोग होंगे जो आपको पीछे खींचने की कोशिश करेंगे, क्योंकि हमारा प्रोफेशन ही ऐसा है कि अब हम हमेशा मीडिया में रहते हैं. वहीं सोशल मीडिया की वजह से लोग अब ज्यादा वोकल हो चुके हैं. वहीं अब कोई भी कुछ भी कमेंट कर सकता है. लोग उस वक्त काव्या को पसंद नहीं करते थे क्योंकि वे काव्या की तरफ की कहानी नहीं जानते थे. अब जब लोग जान गए हैं तो काव्या को भी प्यार मिलने लगा है.अब लोग मुझे प्यार कर रहे हैं. तो ये सिनेमा का मैजिक है.'
क्या चीज करती है परेशान?
मदालसा ने कहा- 'जैसा आपका कैरेक्टर होगा और आप उसे परफॉर्म करेंगे दर्शकों से वैसा ही रिस्पॉन्स मिलेगा. क्योंकि आपका कैरेक्टर परफॉर्म कर रहा होगा. ऐसे कमेंट्स को मैं बहुत पॉजिटिविटी के साथ लेती हूं. मुझे लगता है कि मेरे सिर पर एक उड़ती हुई पंखुड़ी आ बैठी है जो मुझे सजा संवार रही है. चाहें फिर वह जनता का प्यार हो या फिर हेट. दोनों चीजों में वो पंखुड़ी मेरे सिर पर विराजामान है. क्योंकि मैं वो कैमरे पर दिखाना चाह रही हूं. और उसे मैं डिलिवर करने में सक्षम हो रही हूं.'
'अगर मैं अपना काम ठीक से न कर रही होती तो लोग ऐसे रिस्पॉन्ड न करते. कुछ लोग प्यार जता कर रिस्पॉन्ड करते हैं तो कुछ हेट दिखाकर. हां उन्हें परेशानी तब होती है जब समझ में आता है कि किरदार कहां खत्म होता है और मदालसा कहां से शुरू होती हैं. ये कभी कभी बॉदर करता है.'
यह भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने 2016 की रात का खोला राज, कहा- 'कंगना रनौत सिर्फ झूठ बोल रही हैं'