सामने आया 'मैडम सर' Karishma Singh का बेहद पुराना वीडियो, फैंस के लिए पहचानना मुश्किल
Karishma Singh aka Yukti Kapoor: रियल लाइफ में युक्ति कपूर काफी स्टाइलिश एंड ग्लैमरस हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर करती हैं.
Yukti Kapoor Audition Video: टीवी की सुपर फेमस पुलिस इंस्पेक्टर लेडी सिंघम SI करिश्मा सिंह (Karishma Singh) घर-घर में फेमस हैं. सब टीवी के शो मैडम सर (Madam Sir) में करिश्मा सिंह के किरदार को लोगों ने बेहद पसंद किया है. FIR की चंद्रमुखी चौटाला के बाद ये सबसे पॉपुलर कैरेक्टर रहा है. टीवी शो में इस रोल को अभिनेत्री युक्ति कपूर (Yukti Kapoor) निभा रही हैं. उनको इस रोल से काफी पॉपुलैरिटी मिली है. हाल में सोशल मीडिया पर युक्ति का एक ऑडिशन वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद से युक्ति के लुक्स और एक्टिंग स्किल की चर्चा हो रही है. 'मैडम सर' एक्ट्रेस काफी बदल गई हैं. हालांकि अपने पुराने वीडियो में वह कमाल की अदाकारी का परिचय दे रही हैं.
इस वीडियो में युक्ति को पहचाना मुश्किल है. वीडियो में उनके लुक्स रील तो क्या रियल लाइफ से भी बिल्कुल मैच नहीं हो रहे हैं. एकदम गांव की छोरी वाले रोल से युक्ति दर्शकों को इम्प्रेस करने की कोशिश करती दिख रही हैं. 'मैडम सर' शो के लेडी इंस्पेक्टर के किरदार में युक्ति को दर्शकों ने काफी पसंद किया. सोशल मीडिया पर उनकी हॉट तस्वीरें भी जमकर वायरल होती हैं. फिलहाल वह यूट्यूब पर उनके फैन पेज से जारी वीडियो से चर्चा में आ गई हैं. ऑडिशन वीडियो में युक्ति बिल्कुल अलग दिख रही है. उन्हें पहचानना मुश्किल है.
वीडियो में युक्ति किसी शो के लिए ऑडिशन दे रही हैं. उनके डायलॉग और एक्सप्रेशन कमाल हैं. बातूनी लड़की के किरदार में युक्ति ने कमाल की एक्टिंग की है. सलवार कमीज में युक्ति क्यूट बवली गर्ल जैसी दिख रही हैं. बहरहाल सोशल मीडिया पर उनका ये पुराना वीडियो फैंस को काफी पसंद आया है.
View this post on Instagram
युक्ति, 18 मई 1992 को जयपुर राजस्थान में पैदा हुई हैं. युक्ति ने मुंबई के केजे सोमैया जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से एजुकेशन ली है. रियल लाइफ में वह काफी स्टाइलिश हैं. अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी स्टनिंग फोटोज शेयर करती हैं.
View this post on Instagram
वे 'सिया के राम', 'अग्निफेरा' और 'बालिका वधू' जैसे शोज से अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. युक्ति ने 2015 में फिल्म 'युवा' से डेब्यू किया था. फिलहाल वह सब टीवी के शो मैडम सर में लीड रोल प्ले कर रही हैं. हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ के पन्ने खोले थे. वह एक लड़के को डेट कर रही हैं. उन्होंने कहा कि, शादी के बाद वह अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड के बारे में दुनिया को बताएंगी.