Maddam Sir Show Updates: सोनी सब टीवी का सुपरहिट शो 'मैडम सर (Maddam Sir) छोटे पर्दे पर सबसे लोकप्रिय कॉप-कॉमेडी ड्रामा सीरीज में से एक है. इस शो में गुल्की जोशी, सोनाली नाइक, प्रियांशु सिंह, युक्ति कपूर और भाविका शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. शो में अश्वनी राठौर, अजय जाधव और सत्यपाल जैसे अभिनेता भी शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. शो दर्शकों का कॉन्सेप्ट दर्शकों को काफी पसंद आया है. अब मैडम सर शो में एक बड़े बदलाव होने की खबर है. शो मेकर्स महिला पुलिस थाना में नई SHO की एंट्री कर सकते हैं. देखते हैं कि हसीना मलिक को आखिर कौन रिप्लेस करेगा?
शो में इन दिनों SI करिश्मा सिंह के किरदार में युक्ति कपूर (Yukti Kapoor) हैं. वहीं शो में हसीना मलिक के दमदार रोल में गुल्कि जोशी (Gulki Joshi) हैं. बहरहाल, इन दिनों शो में करिश्मा और हसीना के बीच कुछ गड़बड़ चल रही है. दोनों के बीच थाने के केस को लकर बहस होती रहती है.
शो में एक केस को लकर हसीना और करिश्मा भिड़ गई हैं. इस बीच, अमर ने करिश्मा से एक मामले की जमानत औपचारिकताओं में मदद करने के लिए कहा था. करिश्मा मना कर देती है और किसी काम के लिए बहाना बनाती है और चली जाती है. यह देखकर अमर की बहन उससे पूछती है कि करिश्मा उसकी जूनियर है या वह उसकी सीनियर. अमर, करिश्मा को रोकने की कोशिश करता है और उसे सस्पेंड करने की धमकी देता है. यही से शो में नये कैरेक्टर की एंट्री को लेकर कयास लग गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शो के आने वाले एपिसोड में, मिसरी पांडे नाम की कैरेक्टर धमाकेदार एंट्री लेगी. वह SHO हसीना मलिक को रिप्लेस करने महिला पुलिस थाने में तैनात की जाएगी. थाने में सभी साथी उसके स्वागत में नचाते दिखेंगे. मैडम सर शो में मिसरी पांडे थाने के सभी सिपाही और स्टाफ को अपने इशारों पर नचाती दिखेगी. इससे अटकलें लग रही हैं कि शायद शो से अब हसीना मलिक कैरेक्टर की छुट्टी कर दी जाएगी. हालांकि इस खबर की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि देखना ये है कि मिसरी पांडे का रोल आखिर कौन अभिनेत्री निभाने आ रही है?
बता दें कि मैडम सर शो में हसीना मलिक और करिश्मा सिंह की बॉन्डिंग बेहद पसंद की जाती है. अच्छे बुरे वक्त में दोनों एक दूसरे के लिए हमेशा खड़ी रहती हैं. करिश्मा, मैडम हसीना को अपना आइडिल मानती है. बीते दिनों शो में जब हसीना मलिक को घायल होते दिखाया गया तो इस हादसे से करिश्मा बेहद दुखी होती है.
मिसरी पांडे के किरदार से क्या महिला पुलिस थाने में यह सभी के लिए एक नई समस्या होगी? क्या हसीना मलिक का रोल यही खत्म कर दिया जाएगा. ये तो अगले एपिसोड को देखकर ही पता चलेगा?