Drashti Dhami का बेबी शावर, वन शोल्डर ड्रेस पहने बेबी बंप फ्लॉट करती दिखीं एक्ट्रेस, ये स्टार्स आए नजर
Drashti Dhami Baby Shower: दृष्टि धामी के बेबी शावर की फोटोज और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. उनके बेबी शावर में एक्टर नकुल मेहता और सुनैना फौजदार नजर आए.
![Drashti Dhami का बेबी शावर, वन शोल्डर ड्रेस पहने बेबी बंप फ्लॉट करती दिखीं एक्ट्रेस, ये स्टार्स आए नजर Madhubala fame Drashti Dhami baby shower Nakuul Mehta and Sunayana Fozdar and others attend Drashti Dhami का बेबी शावर, वन शोल्डर ड्रेस पहने बेबी बंप फ्लॉट करती दिखीं एक्ट्रेस, ये स्टार्स आए नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/9d4335af44e14b943997a18feba802731725178424301587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Drashti Dhami Baby Shower: एक्ट्रेस दृष्टि धामी इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपनी नई जर्नी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में उन्होंने बेबी शावर पार्टी होस्ट की. सोशल मीडिया पर उनके बेबी शावर की फोटोज और वीडियोज वायरल हैं. उनके बेबी शावर में कई स्टार्स भी नजर आएं.
दृष्टि धामी का बेबी शावर
बेबी शावर के लिए दृष्टि ने ब्लू कलर की वन शोल्डर ड्रेसी पहनी हुई थी. दृष्टि ने बेबी शावर जमकर एंजॉय किया. उन्होंने व्हाइट स्लीपर कैरी की और मिडिल पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई. पूरे लुक में वो बेहद सुंदर लग रही थीं. उनके बेबी शावर में एक्टर नकुल मेहता भी पत्नी के साथ पहुंचे. नकुल ने पार्टी को खूब एंजॉय किया. वहीं तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस सुनैना फौजदार भी इस बेबी शावर में नजर आईं.
बता दें कि दृष्टि ने एक वीडियो शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. एक्ट्रेस की ड्यू डेट अक्टूबर 2024 की है. हालांकि, उस वक्त दृष्टि को ट्रोल किया गया था क्योंकि उनका बेबी बंप नहीं दिख रहा था. हालांकि, कुछ दिन बाद एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ फोटोज शेयर की थी.
इन शोज में दिखी थीं दृष्टि धामी
दृष्टि धामी के करियर की बात करें तो वो टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने दिल मिल गए, गीत हुई सबसे पराई, नचले वे विद सरोज खान, मधुबाला-एक इश्क एक जुनून, झलक दिखलाजा 6, एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल, सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे शोज किए हैं. उनके सारे शोज को फैंस ने भर भरकर प्यार किया. 2019 के बाद से एक्ट्रेस टीवी पर नजर नहीं आई हैं.
वो अब वेब सीरीज पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने The Empire और दुरंगा जैसी वेब सीरीज की हैं.
ये भी पढ़ें- डायरेक्टर के कहने पर बदला नाम, कैंसर की हुईं शिकार... अब कंगना की फिल्म से दमदार वापसी करेंगी ये एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)