Drashti Dhami के बेबी बंप को यूजर्स ने बताया फेक, एक्ट्रेस हुई आगबबूला, वीडियो शेयर कर हेटर्स को यूं दिया जवाब
Drashti Dhami Pregnant: दृष्टि धामी ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर किए थे. इन फोटोज पर जहां एक्ट्रेस के फैंस ने खूब प्यार लुटाया, तो वही कुछ लोगों ने दृष्टि के बेबी बंप को नकली बता दिया.
![Drashti Dhami के बेबी बंप को यूजर्स ने बताया फेक, एक्ट्रेस हुई आगबबूला, वीडियो शेयर कर हेटर्स को यूं दिया जवाब madhubala fame drashti dhami Slams Trolls Calling Her Baby Bump Fake actress shared proof Drashti Dhami के बेबी बंप को यूजर्स ने बताया फेक, एक्ट्रेस हुई आगबबूला, वीडियो शेयर कर हेटर्स को यूं दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/86bde33213a5302de886672d0d55a7ed1720068101414618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhubala Fame Drashti Dhami: टीवी शो 'मधुबाला' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दृष्टि धामी शादी के 9 साल बाद मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने पहले बेबी को लेकर काफी एक्साइटेड है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. दृष्टि ने वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने टी-शर्ट पर लिखा था- 'मम्मा बनने की तैयारी' में', तो वहीं उनके पति नीरज की टी-शर्ट पर लिखा था- 'पापा बनने की तैयारी में'. साथ ही कपल ने बताया था कि दोनों अक्टूबर में अपने बेबी का वेलकम करने वाले हैं.
दृष्टि के बेबी बंप को लोगों ने बताया नकली
अब हाल ही में दृष्टि धामी ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर किए थे. इन फोटोज पर जहां एक्ट्रेस के फैंस ने खूब प्यार लुटाया, तो वही कुछ लोगों ने दृष्टि के बेबी बंप को नकली बता दिया. अब एक्ट्रेस ने यूजर्स को जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर किए और उसके कैप्शन में लिखा- 'ये इस बात का सबूत है कि मेरा बेबी बंप एक बहुत बड़ा लंच नहीं है. मुझसे पूछने वाले सभी लोगों के लिए, क्या आप इसे अभी देख सकते हैं?', इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद फैंस भी एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि 14 जून 2024 में दृष्टि धामी और उनके पति नीरज ने वीडियो शेयर की थी और फैंस को बताया था कि जल्द ही वह अपने पहले बेबी का वेलकम करने वाले हैं. शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि दृष्टि धामी और उनके पति नीरज ने हाथों में वाइन का ग्लास हुआ है, लेकिन इसके बाद उनकी फैमिली उनके हाथों से वाइन का ग्लास लेकर दूध की बोतल पकड़ा देती है. साथ ही कपल के हाथों में जो पोस्टर रहता है उसपर लिखा हुआ है- 'पिंक (लड़की) हो या ब्लू (लड़का) हो, हम बस इतना जानते हैं कि हम शुक्रगुजार हैं.'
कपल ने वीडियो शेयर कर की थी अनाउसमेंट
वीडियो के कैप्शन में दृष्टि धामी ने लिखा था, 'बहुत दूर नहीं जल्द ही एक छोटा बेबी हमारे बीच शामिल हो रहा है. प्लीज हमें प्यार, आशीर्वाद और फ्रेंच फ्राइज़ भेजें. बेबी रास्ते में है. हम अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.' बता दें कि 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद एक्ट्रेस ने नीरज संग सात फेरे लिए थे. दृष्टि साल 2015 में नीरज संग शादी के बंधन में बंधी थीं.
यह भी पढ़ें: इवेंट में पैपराजी ने Munawar Faruqui से शादी को लेकर पूछ लिया सवाल, कॉमेडियन ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)