प्रेग्नेंसी में भी जमकर पसीना बहा रही हैं Drashti Dhami, जिम में वर्कआउट करते हुए एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Drashti Dhami Pregnancy Workout: दृष्टि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना वर्कआउट रूटीन शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी में भी जोश और पूरे जज्बे के साथ जिम में पसीना बहा रही हैं.
![प्रेग्नेंसी में भी जमकर पसीना बहा रही हैं Drashti Dhami, जिम में वर्कआउट करते हुए एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप madhubala fame drashti dhami workout during pregnancy actress shares video on social media प्रेग्नेंसी में भी जमकर पसीना बहा रही हैं Drashti Dhami, जिम में वर्कआउट करते हुए एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/0efa0d1d90cc1313028b661ca96337bb1722666172237618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Drishti Dhami Pregnant: टीवी की 'मधुबाला' यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी शादी के 9 साल बाद मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने पहले बेबी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस गुड न्यूज को दृष्टि धामी ने अपने पति के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर बताया था. इन दिनों दृष्टि अपने बेबीमून को एंजॉय कर रही हैं. दृष्टि भले ही टीवी इंडस्ट्री से दूर हो गई हो लेकिन वह फैंस के साथ हमेशा कनेक्ट रहती हैं. हाल ही में 6 महीने की प्रेग्नेंट दृष्टि धामी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वो जमकर वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं.
प्रेग्नेंसी में दृष्टि धामी ने यूं किया वर्कआउट
दृष्टि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना वर्कआउट रूटीन शेयर किया है. वर्कआउट करते समय दृष्टि ने ऑलिव-टोन्ड ट्रैक पैंट और ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है. मॉम टू बी दृष्टि धामी प्रेग्नेंसी में जोश और पूरे जज्बे के साथ जिम में पसीना बहा रही हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि प्रेग्नेंट होने के बावजूद दृष्टि ने अपनी जिम ट्रेनिंग नहीं छोड़ी है. कुछ समय पहले उन्होंने अपने वर्कआउट रूटीन की वीडियो भी शेयर की थीं, लेकिन साथ ही एक्ट्रेस ने सभी मांओं को एक्सरसाइज करने के लिए अपने डॉक्टर और ट्रेनर की देखरेख में सलाह भी दी थी.
बता दें कि अभी हाल ही में एक्ट्रेस विक्की कौशल के पॉपुलर गाने 'तौबा तौबा' पर बेहतरीन मूव्स करती हुई नजर आई थी. जिससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया था. इस वीडियो में दृष्टि अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही है. साथ ही उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा है. बता दें कि एक्ट्रेस दृष्टि धामी शादी के नौ साल बाद प्रेग्नेंट हुई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. दृष्टि ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें दृष्टि धामी और उनके पति ने वाइट टी-शर्ट पहनी हुई है.
एक्ट्रेस अक्टूबर में करेंगी अपने बेबी का वेलकम
वीडियो में देखा जा सकता है कि दृष्टि की टी-शर्ट पर लिखा है- 'मम्मा बनने की तैयारी' में', तो वहीं नीरज की टी-शर्ट पर लिखा है- 'पापा बनने की तैयारी में'. साथ ही कपल ने हाथ में एक बोर्ड लिया हुआ है, जिसपर लिखा हुआ है कि वे दोनों अक्टूबर में अपने बेबी का वेलकम करने वाले हैं. बता दें कि 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद एक्ट्रेस ने नीरज संग सात फेरे लिए थे. दृष्टि साल 2015 में नीरज संग शादी के बंधन में बंधी थीं.
यह भी पढ़ें: शादी के सालों बाद भी क्यों मां नहीं बन पा रहीं 'कांटा लगा' गर्ल? Shefali Jariwala बोलीं- 'हम सारी कोशिश करके...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)