Madhura Naik News: टीवी एक्ट्रेस मधुरा नाइक इन दिनों मुश्किल समय से गुजर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया था कि इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में उन्होंने अपनी कजिन सिस्टर और जीजा को खो दिया. अब एक्ट्रेस ने बताया कि इजराइल में उनके 300 फैमिली मेंबर्स फंसे हैं. 


बता दें कि मधुरा की मां इजराइली और पिता एक हिंदू हैं. 


हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मेरे परिवार ने उनके मिसिंग होने की जानकारी दी थी और 24 घंटे में ही उनकी डेड बॉडी मिली थी. उनके बच्चे भी उनके साथ कार में थे. उस वक्त वहां जो ऑफिसर्स ड्यूटी पर थे उन्होंने बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाला.'


मधुरा ने बताया कि उनकी नानी एक यहूदी थीं. मधुरा ने आगे कहा, 'दुर्भाग्य से, इजराइल में स्थिति हमेशा ऐसी ही रही है. हमने कई बार ऐसी स्थितियों का सामना किया है. मेरा परिवार चिंतित है, चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी. मुझे लगा कि अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसके बारे में बात करना जरूरी है. मैं सुरक्षा कारणों से ये नहीं बता सकती कि मैं अभी कहां हूं और न ही मैं ये बता सकती हूं कि मेरे कौन से सदस्य इजराइल में फंसे हुए हैं. मेरी पोस्ट के बाद मुझे सांप्रदायिक नफरत मिल रही है. ये चौंकाने वाला है कि लोग निर्दोष लोगों की जान को लेकर सहानुभूति नहीं दिखा रहे हैं. वे ये नहीं समझ पा रहे हैं कि मरने वाले निर्दोष नागरिक हैं. ये एक आतंकवादी हमला है, ठीक वैसा ही जैसा कि मुंबई में 26/11 को हुआ था.'


आगे मधुरा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें बुरे कमेंट्स और धमकियां मिल रही हैं. हालांकि, उन्होंने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा, 'दुनिया के सभी हिस्सों में सभी यहूदियों का सुरक्षित रहना बहुत महत्वपूर्ण है. मैं यहां भारत में बेहद सुरक्षित महसूस करती हूं. ऑथोरिटी हमारा बहुत सपोर्ट करती हैं. अगर ऐसी कोई स्थिति होती है, तो मुझे पता है कि मेरे पास उनका पूरा सपोर्ट है. मैं यहूदी और हिंदू दोनों धर्मों को मानती हूं. मैं बस सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हूं.'


 


ये भी पढ़ें- देसी अंदाज छोड़ ग्लैमरस बन गई हैं पंजाबी कुड़ी Shehnaaz Gill, अपने बदले लुक से हैरान कर रहीं 'थैंक यू फॉर कमिंग' एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे रिस्क लेना पसंद है'