Shagufta Ali News: तंगहाली से गुजर रही शगुफ्ता अली की कहानी ने सबको रुलाया, माधुरी दीक्षित ने दिए 5 लाख रुपए, CINTAA भी करेगा मदद
एक्ट्रेस शगुफ्ता अली की मदद के लिए इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. वहीं टीवी एक्टर्स की एसोसिएशन सिंटा (CINTAA) ने भरोसा दिया है कि वो जल्द ही एक्ट्रेस से बात करेंगे
![Shagufta Ali News: तंगहाली से गुजर रही शगुफ्ता अली की कहानी ने सबको रुलाया, माधुरी दीक्षित ने दिए 5 लाख रुपए, CINTAA भी करेगा मदद Madhuri dixit helped Shagufta ali, CINTAA will also help her Shagufta Ali News: तंगहाली से गुजर रही शगुफ्ता अली की कहानी ने सबको रुलाया, माधुरी दीक्षित ने दिए 5 लाख रुपए, CINTAA भी करेगा मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/12/8f835fb4347a0768a2ad09a3e6fb2f69_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
‘परंपरा’, ‘जुनून’ जैसे सीरियल में काम कर चुकी शगुफ्ता अली अचानक उस वक्त चर्चा में आ गई जब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो बेहद तंगहाली के दौर से गुजर रही है. हालत ये है कि उन्हें गुजारा करने के लिए अपनी कार और ज्वैलरी तक बेच दी. उन्होंने कहा कि अब उनके पास बेचने के लिए कुछ नहीं है. जिसके बाद इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. वहीं टीवी एक्टर्स की एसोसिएशन सिंटा (CINTAA) ने भरोसा दिया है कि वो जल्द ही एक्ट्रेस से बात करेंगे.
सिंटा ने दिया मदद का भरोसा
CINTAA के वरिष्ठ संयुक्त सचिव अमित बहल ने कहा कि हम इस बारे में शगुफ्ता बात करेंगे और उनकी स्थिति को समझने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि ‘पहले हम उनकी प्रोब्लम को दूर करने की कोशिश करेंगे, और पूछेंगे कि उन्हें क्या चाहिए. वे सिंटा की सदस्य कमेटी की मेंम्बर भी रह चुकी हैं. उन्हें जो रकम चाहिए, उसे इकट्ठा किया जाएगा’.
माधुरी दीक्षित ने दिए 5 लाख रुपए
इससे पहले ‘डांस दीवाने’ की टीम ने शगुफ्ता की मदद की है. हाल ही में वो शो के सेट पर पहुंची थीं. जहां उनकी कहानी सुनकर हर किसी की आंख में आंसू आ गए. शगुफ्ता ने बताया कि उनके पिछले 4 साल बहुत खराब गुजरे, डायबिटीज़ की बीमारी की वजह से उनके पैरों में दर्द बढ़ गया और इसका असर आंखो की रोशनी पर भी पड़ा हैं. जिसके बाद शो की जज माधुरी दीक्षित स्टेज पर पहुंची और उन्हें गले लगा लिया. माधुरी ने टीम की तरफ से उन्हें 5 लाख रुपए का चेक दिया.
आपको बता दें कि शगुफ्ता के लिए अब तक कई लोग मदद का हाथ बढ़ा चुके हैं. इनमें ‘परंपरा’ शो की टीम, अशोक पंडित, शिविन नारंग, सुमीत राघवन और जॉनी लीवर जैसे नाम शामिल हैं. शगुफ्ता ने टीवी सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है.
यह भी पढें
घर और काम, दोनों को अच्छी तरह से मैनेज करती हैं Divyanka Tripathi, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)