Roopa Ganguly: महाभारत में द्रौपदी का रोल निभाकर हर घर में पहचान बनाने वाली रूपा गांगुली को आज तक भी कोई नहीं भूला है. एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है. साल 1998 में टीवी शो महाभारत की शुरुआत हुई थी. 


रूपा गांगुली ने महाभारत की 'द्रौपदी' से बनाई पहचान


इस शो को फैंस ने काफी पसंद किया था. महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली को भले ही इस किरदार से काफी प्यार मिला हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ इतनी अच्छी नहीं रही. एक्ट्रेस ने 1992 में ध्रुबो मुखर्जी से शादी की थी, शादी के बाद रूपा ने अपने करियर तक को छोड़ दिया था. रूपा की शादीशुदा लाइफ में काफी दिक्कतें आने लगी. 


शादी के बाद प्रोफेशन लाइफ में आने लगी ये दिक्कतें


एक इंटरव्यू में रूपा गांगुली ने खुलासा करते हुए कहा था कि 'शादी से पहले मैं एक ऐसे प्रोफेशन में थी जहां मुझे ग्लैमरस दिखा था, इंडस्ट्री में किरदार के लिए आपको ऐसा दिखना होता है, लेकिन क्या ये मेरी गलती थी?, मुझे ऐसा लगता है कि पुरुषों के लिए सेलिब्रिटी के तौर पर अपनी वाइफ को स्वीकार करना काफी मुश्किल होता है'. 


3 बार की सुसाइड करने की कोशिश


शादी के बाद रूपा गांगुली ने खुद को काफी बदलने की कोशिश की. उन्होंने बताया था कि 'शादी के बाद मैंने देर रात कॉल उठानी बंद कर दी थी, जैसे ही मेरा शूट खत्म होता था मैं सीधा घर आती थी, मैंने अपनी शादी को बचाने के लिए हर कोशिश की'. 


 


पति की हरकतों से परेशान होकर रूपा गांगुली ने एक समय में अपनी लाइफ को खत्म करने का फैसला कर लिया था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुद इस बात को कबूला था कि वह तीन बार सुसाइड करने की कोशिश कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि मैंने खुद को मारने की बहुत कोशिश की लेकिन भगवान ने हर बार मुझे बचा लिया. 


रुपा की इतनी कोशिश के बाद भी जब उनके रिश्ते पति से सही नहीं रहे तो एक्ट्रेस ने 2006 में अपने पति धुब्रो से तलाक लेने का फैसला कर लिया था. 


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में Ankita Lokhande हर हफ्ते वसूलती हैं सबसे मोटी रकम! जानकर लगेगा झटका