Gufi Paintal Heath Update: बीआर चोपड़ा (BR Chopra) के मशहूर एतिहासिक शो 'महाभारत (Mahabharat)' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. इस शो के हर किरदार को बहुत पसंद किया गया. उन सभी किरदारों में गूफी पेंटल ने भी अपनी एक्टिंग से धमाल मचा दिया था. गूफी पेंटल (Gufi Paintal) ने इस शो में 'शकुनी मामा' का रोल निभाया था. पिछले काफी टाइम से उनकी सेहत खराब चल रही है. अब इसी बीच गूफी पेंटल के भतीजे हितेन ने एक्टर की सेहत का अपडेट (Health Update) दिया है.


कैसी है गूफी पेंटल की हेल्थ?


गूफी पेंटल उम्र से संबंधित बीमारी के चलते अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशियालिटी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इसी हॉस्पिटल में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. गूफी पेंटल की सेहत का ताज़ा हाल बताते हुए उनके एक्टर भतीजे हितेन पेंटल ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि चाचा को अभी भी आईसीयू में अंडर ऑब्जर्वेशन‌ रखा गया हैं, लेकिन पहले से उनकी तबीयत में काफी सुधार देखा जा रहा है, और अब उनकी हालत पहले से स्थिर है.


दिल और किडनी की बीमारी


इसके साथ हितेन ने बताया कि उनके चाचा गूफी पेंटल को पहले से दिल और किडनी से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे हैं. इन्हीं बीमारियों का वो इलाज करवा रहे हैं.


गूफी पेंटल का एक्टिंग करियर


गूफी पेंटल ने 'महाभारत' के अलावा 'कानून', 'सौदा', 'अकबर बीरबल', 'ओम नम: शिवाय', 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं', 'कर्ण संगिनी', 'जय कन्हैया लाल की' जैसे कई सीरियलों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. गूफ़ी पेंटल ने कई लोकप्रिय सीरियलों में काम करने के अलावा कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जिनमें 'रफ्फू चक्कर', 'दिल्लगी', 'देस परदेस', 'मैदान-ए-जंग', 'दावा', 'द रिवेंज: गीता मेरा नाम', 'घूम', 'सम्राट ऐंड कंपनी' जैसी फ़िल्में शामिल हैं. उनका पूरा नाम सरबजीत गूफी पेंटल है.


अपने कैंसर डायगनोज की खबरों को लेकर चिरंजीवी हुए मीडिया पर गुस्सा, जानें एक्टर ने क्या कहा है