Mahabharat fame Mukesh Khanna: शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना किसी पहचान के मोहताज नहीं है. मुकेश खन्ना ने बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में भीष्म पीतामह का रोल निभाया था. 23 जून, 1958 को जन्मे मुकेश खन्ना आज 66 साल के हो गए हैं. मुकेश खन्ना का नाम लेते ही 'शक्तिमान' का लुक सामने आ जाता है. हाल ही में बीआर चोपड़ा की महाभारत में भीष्म की भूमिका के लिए चुने जाने से पहले मुकेश खन्ना ने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलासा किया है.


महाभारत के 'भीष्म पितामह' को जब करना पड़ा स्ट्रगल का सामना


'शक्तिमान' बनकर पॉपुलर होने से पहले बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के भीष्म पितामह के किरदार में फेम पाने वाले मुकेश खन्ना ने अपने अभिनय करियर में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने का क्रेडिट इस शो को दिया है. एक्टर ने खुलासा किया है कि वह अपनी लगातार फ्लॉप फिल्मों से इतने दुखी हो गए थे कि उन्होंने लोगों का सामना करने से इनकार कर दिया था.






'लोगों ने मुझे फ्लॉप एक्टर बता दिया...'


एक्टर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'महाभारत में रोल मिलने से पहले मैंने कई फिल्में की थीं जो बड़ी फ्लॉप रहीं. लोगों ने मुझे एक फ्लॉप अभिनेता बता दिया और जिस तरह से चीजें चल रही थीं उससे मैं बहुत दुखी था. जब मैं ट्रेन से सफर करता था तो लोग मुझे पहचानते थे और मुझसे पूछते थे कि क्या मैं मुकेश खन्ना हूं, लेकिन मैं इससे इनकार कर देता था और कहता था कि मैं उनका भाई हूं. मैं बस लोगों का सामना नहीं करना चाहता था.' 






मुकेश खन्ना ने आगे बताया कि, 'महाभारत के बाद मेरी लाइफ ने एक नया मोड़ लिया और मुझे खुशी है कि मैंने 'महाभारत' के भीष्म पितामह का किरदार किया और लोगों ने इसके लिए मुझे प्यार किया.' आगे उन्होंने कहा- 'मैं 'महाभारत' में मेरे रोल का बड़ा क्रेडिट डॉ. राही मासूम रजा को देना चाहूंगा, जिन्होंने हमारे संवाद लिखे. वह मुझे बताते थे कि कैसे मुझे देखकर उनकी कलम मेरे चरित्र के बारे में बिना रुके लिखती रहती थी. उस समय भीष्म पितामह ने मुझे घर-घर में मशहूर नाम बना दिया था.'


यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: सड़कों पर वड़ा पाव बेचकर रोजाना इतनी कमाई कर लेती हैं ​​'वड़ा पाव गर्ल', चंद्रिका दीक्षित ने खुद किया खुलासा, घरवाले भी हुए हैरान