Gufi Paintal: कभी फौज में नौकरी करते थे गूफी पेंटल, 'शकुनि' बन हासिल की जमानेभर की नफरत
Gufi Paintal Health Update: गूफी पेंटल इस वक्त जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. फैंस उनके लिए लगातार दुआ कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको गूफी के कुछ किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
Gufi Paintal Unknown Facts: कई कलाकार जीवनभर अपने किरदार के लिए मशहूर हो जाते हैं. इनमें गूफी पेंटल भी शामिल हैं, जो महाभारत सीरियल में शकुनि का किरदार निभाकर घर-घर में छा गए थे. ...लेकिन इस छाने से गूफी को सिर्फ नफरत का सामना करना पड़ा. दरअसल, इस वक्त गूफी की तबीयत काफी ज्यादा खराब है और वह अस्पताल में भर्ती हैं तो हम आपको उनकी जिंदगी के ऐसे पन्नों से रूबरू करा रहे हैं, जो आपने शायद ही कभी सुने हो.
फैंस मांग रहे सलामती की दुआ
बता दें कि गूफी पेंटल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में फैंस लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि टीवी की दुनिया में नाम कमाने से पहले गूफी फौज में नौकरी करते थे और यहीं से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
1962 की जंग भी लड़े थे गूफी
साल 1962 के दौरान जब भारत और चीन के बीच जंग छिड़ी, उस दौरान गूफी भी फौज में शामिल हो गए थे. दरअसल, उस दौरान कॉलेज के छात्रों को सेना में भर्ती का ऑफर दिया गया था. ऐसे में फौज में शामिल होने वालों में गूफी भी शामिल थे. जंग के दौरान गूफी की पोस्टिंग चाइना बॉर्डर पर हुई थी. वह आर्टिलरी में तैनात थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त जवानों के पास मनोरंजन के लिए कोई साधन नहीं था. ऐसे में जवान अपना मन बहलाने के लिए रामलीला करते थे. इस रामलीला में गूफी माता सीता का किरदार निभाते थे.
अभिनय की तरफ ऐसे बढ़ा रुझान
फौज में रामलीला के दौरान सीता का किरदार निभाते वक्त गूफी का रुझान अभिनय की तरफ होने लगा. 1962 की जंग खत्म होने के बाद गूफी ने फौज छोड़ दी और मुंबई का रुख कर लिया. उस दौरान उन्होंने कई सीरियल में काम किया. इसी कड़ी में वह महाभारत सीरियल से जुड़ गए. हालांकि, महाभारत में वह बतौर कास्टिंग डायरेक्टर जुड़े थे. स्क्रिप्ट राइटर राही मासूम रजा को शो में शकुनि के किरदार के लिए कलाकार की तलाश थी. एक दिन उन्होंने गूफी पेंटल को देखा तो उन्हें इस किरदार के लिए मनाने लगे. इसके बाद गूफी ने शकुनि का किरदार निभाया और इतिहास रच दिया.
असल जिंदगी में मिली नफरत
शकुनि का किरदार निभाकर गूफी भले ही घर-घर में छा गए थे, लेकिन इस किरदार की वजह से उन्हें तमाम नफरत का भी सामना करना पड़ा. दरअसल, शकुनि का किरदार निभाने की वजह से लोग असल जिंदगी में उनसे नफरत करने लगे थे. साथ ही, लोग उन्हें नफरत भरी चिट्ठियां भेजते थे. एक शख्स ने तो गूफी को टांगें तोड़ने की धमकी भी दी थी. साथ ही, कहा था कि वह बुरे काम करने छोड़ दें, नहीं तो उनकी टांगें तोड़ दी जाएंगी.