'महाभारत': 'द्वापर युग' में 'भीष्म' के पीछे दिखा 'एयर कूलर'? सोशल मीडिया पर जम कर हो रही है चर्चा
'महाभारत' के हालिया एपिसोड में से एक को देखने के बाद फैंस को झटका लगा क्योंकि उन्होंने 'द्वापर युग' में एक 'एयर कूलर' देखा लिया है.
रामानंद सागर की 'रामायण' के साथ-साथ कल्ट शो 'महाभारत' ने भी कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच दूरदर्शन पर वापसी की. 'महाभारत' के कलाकार नीतिश भारद्वाज, मुकेश खन्ना, गजेन्द्र चौहान, रूपा गांगुली और अन्य लोग शो के फिर से दिखाए जाने की वजह से सुर्खियों में हैं. 'महाभारत' को फिर से दिखाने के वजह से यह शो टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और 'रामायण' के बाद दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. इस शो के देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया रखते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में दर्शक 'महाभारत' सीरियल में दिखाई गई एक 'गलती' को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
'महाभारत' के हालिया एपिसोड में से एक को देखने के बाद फैंस को झटका लगा क्योंकि उन्होंने 'द्वापर युग' में एक 'एयर कूलर' देखा लिया है. सीन में मुकेश खन्ना उर्फ 'भीष्म पितामह' के पीछे एक एयर कूलर दिखाई दे रहा है. भीष्म पितामह और 'एयर कूलर' की तस्वीर पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई है.
Bhishma Pitamah using Air Cooler ????
Oh bhai maro mujhe maro pic.twitter.com/rn0ZKweVvB — Saiyaara ???? (@BeingKushSharma) April 21, 2020
Starbucks cup in GOT is nothing as compared to the cooler for Bhisma Pitamaha in #Mahabharat ???????? pic.twitter.com/2uJUNItnzK
— C O N F U J I T (@SurajitTweet) April 23, 2020
Its so hot that even Bhishma Pitamahah is feeling the heat. What better than an air cooler behind his throne LOL.. #MahabharatOnDDBharti @DDNational @RetroDD pic.twitter.com/cIMEyuf6CX
— Deepankar Sadekar (@Dippy_S) April 23, 2020
मगर जिस तस्वीर की चर्चा हो रही है वह वाकई में पीछे रखा हुआ एयर कूलर नहीं बल्कि एक खंभा है जिसे बैकग्राउंड सीन में दिखाया गया है.
इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए यूजर ने इस बात से पर्दा उठाया है कि पीछे तस्वीर में जो नजर आ रहा है वह एयर कूलर नहीं बल्कि खंभा है.
रिलेटेड नोट पर बात करें तो 'सर्कस', 'बुनियाद', 'ब्योमकेश बख्शी' जैसे अन्य लोकप्रिय शो को दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित किए जा रहे हैं.
यहां पढ़ें
लॉकडाउन के दौरान 'रामायण' बना पसंदीदा कार्यक्रम, ये शख्सियत सबसे ज्यादा खोजी गईं
पहली बार 'चाणक्य' को दूरदर्शन ने कर दिया था रिजेक्ट, जानें कैसे बन पाई थी ये महान सीरीज