'महाभारत' की 'गांधारी' रह चुकी हैं गोल्ड मेडलिस्ट, छोटी सी उम्र में ही किया था ये कारनामा
रेणुका ने महाभारत में गांधारी का किरदार निभाने से पहले टीवी शो 'हम लोग' में भी काम किया था. मगर उन्हें गांधारी के किरदार से असली पहचान मिली.
कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर 'महाभारत' सीरियल दिखाया जा रहा है. यह सीरियल अपनी शानदार टीआरपी कायम किए हुए है. सीरियल के किरदार भी आजकल खासा चर्चा में हैं. मगर यहां सीरियल के एक किरदार के बारें हम जिक्र करने जा रहे हैं. वह किरदार कोई और नहीं बल्कि धृतराष्ट्र की पत्नी गांधारी का है. आज हम महाभारत में गांधारी की भूमिका निभाने वाली रेणुका इसरानी के बारे में बताने जा रहे हैं. रेणुका ने महाभारत में गांधारी का किरदार निभाने से पहले टीवी शो 'हम लोग' में भी काम किया था. मगर उन्हें गांधारी के किरदार से असली पहचान मिली. हालांकि, रेणुका को शो में आंखों पर पट्टी बांधे देखा गया था इसके बावजूद भी लोग उन्हें पहचानने लगे थे. जब उन्होंने महाभारत में काम किया तब रेणुका सिर्फ 22 साल की थीं.
रेणुका उस समय खुद को अभिनय के क्षेत्र में साबित करना चाहती थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि महाभारत ने उन्हें वह स्थान दिया जिसकी उन्हें हमेशा से तलाश थी. उस दौरान रेणुका राजस्थान की राजधानी जयपुर के महारानी कॉलेज से पढ़ाई कर रही थीं. कम ही लोग जानते हैं कि वह एक ऑल-राउंडर स्वर्ण पदक विजेता रही हैं. दिल्ली में थिएटर करने के दौरान रेणुका ने कई पुरस्कार जीते.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेणुका ने आंखों पर पट्टी बांध कर सीरियल में गांधारी का किरदार निभाया. उस दौरान उन्हें चेहरे के भावों को व्यक्त करने थोड़ा मुश्किल होती थी फिर भी उन्होंने इस किरदार को बखूबी निभाया. इस बारे में बोलते हुए रेणुका साफ कहती हैं कि यह किरदार उनके लिए मुश्किल था लेकिन फिर भी खुश थीं कि उन्हें यह काम महज 22 साल की उम्र में ही करने को मिला.
कुछ वक्त पहले रेणुका टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में भी नजर आईं. इस शो की शूटिंग के दौरान उनकी और साक्षी तंवर के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी.
यहां पढ़ें
'महाभारत' में कैसे गूंजी 'मैं समय हूं' की आवाज? जानें पूरी कहानी
Mahabharat: जूही चावला निभाने वाली थीं 'द्रौपदी' का किरदार, मगर इस खास कारण से कर दिया था मना