Mahabharat: जूही चावला निभाने वाली थीं 'द्रौपदी' का किरदार, मगर इस खास कारण से कर दिया था मना
महाभारत सीरियल की महिला किरदारों ने भी लोगों के अंदर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. इन किरदारों में द्रौपदी का किरदार काफी मशहूर हुआ था जिसे रूपा गांगुली ने निभाया था.
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इस दौरान दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत जैसे सीरियल फिर से दिखाए जा रहे हैं. सीरियल महाभारत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस सीरियल के किरदार को लोगों ने काफी पसंद करते आए हैं. खास तौर पर सीरियल की महिला किरदारों ने भी लोगों के अंदर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. इन किरदारों में द्रौपदी का किरदार काफी मशहूर हुआ था जिसे रूपा गांगुली ने निभाया था.
बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि रूपा इस किरदार की पहली पसंद नहीं थी. महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने के लिए सबसे पहले अभिनेत्री जूही चावला को यह रोल ऑफर किया गया था, मगर उन्होंने किसी खास कारण से इस रोल को निभाने से इनकार कर दिया.
ऐसा बताया जाता है कि जिस वक्त जूही चालवा को महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने का ऑफर मिला था, उस दौरान वह रोमांटिक फिल्मों की हीरोइन के तौर पर पहली पसंद हुआ करती थीं. महाभारत के ही दौरान उन्हें आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का ऑफर आया. इस कारण उन्होंने द्रौपदी के किरदार को ठुकरा कर आमिर खान के अपोजिट एक्टिंग करना मुनासिब समझा. हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया. रोल को करने से मना कर देने के कारण द्रौपदी का किरदार रूपा गांगुली के हिस्से आया.
जब रूपा गांगुली को यह रोल ऑफर किया गया तो उन्होंने न सिर्फ इसे स्वीकार किया बल्कि अपनी एक्टिंग के जरिए इस रोल में जान डाल दी और लोगों के सामने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. इस सीरियल के बाद उन्हें बहुत ही कम प्रोजेक्ट्स में देखा गया. एक्टिंग से तौबा करने के बाद रूपा राजनेता बन गईं.
यहां पढ़ें
हरीश भिमानी ने दी थी 'महाभारत' के 'समय' को अपनी आवाज, आज भी कायम है उनका जादू