Gufi Paintal Health Update: 'महाभारत' के 'शकुनि मामा' गुफी पेंटल की तबीयत में हुआ सुधार, एक्टर के भतीजे हितेन ने बताया हाल
Gufi Paintal Health News: एक्टर गुफी पेंटल के भतीजे ने इनकी हेल्थ अपडेट दी है. हितेन ने कहा कि, गुफी पेंटल की तबीयत में अब पहले सुधार है लेकिन अभी उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
Gufi Paintal Health Update: बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज एक्टर गुफी पेंटल (Gufi Paintl) को दिल और गुर्दे की बीमारी के चलते कुछ दिनों पहले मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसको लेकर अब उनके भतीजे और एक्टर हितेन पेंटल (Hiten Paintl) ने एक अहम जानकारी दी है. हितेने ने अपने चाचा की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि शुरुआत में उनकी हालत बहुत नाजुक थी लेकिन अब उनकी तबीयत में सुधार है.
गुफी पेंटल की हालत में सुधार
हितेन पटेल ने शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि, जब उन्हें भर्ती करवाया गया था तब उनकी हालत काफी नाजुक थी. लेकिन अब स्थिति ठीक है और वो खतरे से भी बाहर है. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा है और एक बार जब वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगे तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा. बता दें कि गुफी पेंटल मुंबई के अंधेरी वेस्ट के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं.
टीना घई ने दी थी गुफी पेंटल की जानकारी
गुफी पटेल 78 साल के हैं. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो टीना घई ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, “गुफी पेंटल जी तकलीफ में हैं उनकी जल्दी ठीक होनी की प्रार्थना कीजिए...” जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया था.
इस फिल्म से एक्टर ने शुरू किया था करियर
बता दें कि गुफी ने साल 1975 की फिल्म ‘रफू चक्कर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसमें ऋषि कपूर, नीतू कपूर, असरानी जैसे दिग्गज एक्टर थे. इसके अलावा एक्टर कई और फिल्मों के साथ कुछ पॉपुलर टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि उन्हें हमेशा महाभारत में निभाए गए उनके किरदार के लिए याद किया जाता है.
यह भी पढ़ें-