नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'महाकाली- अंत ही आरंभ है' में भगवान शिव का किरदार निभा कर लोगों के दिलों में छाप छोड़ चुके एक्टर सौरभ राज जैन ने अपने जुड़वा बच्चों की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. सौरभ एक साल पहले ही पिता बने हैं. उनकी पत्नी रिद्धिमा जैन ने पिछले साल 21 अगस्त को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. जिनमें एक लड़का है, और एक लड़की. आज उनके बच्चे 1 साल के हो गये है. बच्चों की पहली जन्मदिन पर सौरभ और उनके परिवार ने जुड़वां बच्चों की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की.


एक्टर सौरभ राज जैन ने अपने बच्चों की तस्वीर का कोलाज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए उनके नाम भी बताए हैं. रिद्धिमा और सौरभ के जुड़वां बच्चों का नाम रिषिका और हरिशिव है. सौरभ ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज हमारे बच्चे एक साल के हो गए."


'सेक्रेड गेम्स' और 'द टेस्ट केस' के बाद यह अभिनेता नए वेब सीरीज़ में बनेंगे आर्मी ऑफिसर


सौरभ राज जैन फेमस टीवी एक्टर हैं. वह परिचय, महादेव और उतरन जैसे धारावाहिकों में किरदार निभाकर लोगों का प्यार बटोर चुके हैं. सीरियल महाभारत में कृष्ण के किरदार ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर किया. उसके बाद उन्होंने रिएलिटी शोज में होस्टिंग भी की. सौरभ आरजे भी रह चुके हैं.





कलर्स के शो महाकाली से उन्होंने दोबारा टेलीविजन में वापसी की. इस सीरियल में उन्होंने एक्टर पूजा शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर किया था. यह धारावाहिक भी खासा लोकप्रिय हुआ. सौरभ और रिद्धिमा सात साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे.


मॉडर्न होने के बाद और भी ग्लैमरस हुईं सपना चौधरी, कराया है फोटोशूट