Mahakumbh 2025 Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़, कल्पवास कर रही एक्ट्रेस ने बताया था मौनी अमावस्या से पहले रात में कैसे थे हालात
Mahakumbh 2025 Stampede: महाकुंभ में भगदड़ के बाद कई लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज किया जा रहा है. महाकुंभ में एक्ट्रेस स्मिता सिंह कल्पवास कर रही हैं. उन्होंने वहां से एक वीडियो शेयर किया.
![Mahakumbh 2025 Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़, कल्पवास कर रही एक्ट्रेस ने बताया था मौनी अमावस्या से पहले रात में कैसे थे हालात mahakumbh 2025 stampede actress smita singh kalpvas share videos of crowd before amrut snan mauni amavasya Mahakumbh 2025 Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़, कल्पवास कर रही एक्ट्रेस ने बताया था मौनी अमावस्या से पहले रात में कैसे थे हालात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/242283635df91ca87197b51ea720a7921738118079921587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahakumbh 2025 Stampede: महाकुंभ में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 10 लोगों की मौत की खबर आ रही है. कई लोग घायल भी हो गए हैं. पीएम मोदी और सीएम योगी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में स्नान के लिए लाखों में भीड़ जुटी. इस हादसे के बाद से सभी लोग काफी परेशान है.
टीवी एक्ट्रेस स्मिता सिंह महाकुंभ में कल्पवास कर रही हैं. वो वहां से लगातार अपडेट्स दे रही हैं. उन्होंने मौनी अमावस्या से पहले की भीड़ के हालत बयान किए थे. स्मिता सिंह ने इंस्टा स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किए थे और बताया था कि स्नान के लिए कितनी भीड़ जुट रही है.
वीडियो में स्मिता ने क्या कहा
मंगलवार को वीडियो शेयर करते हुए स्मिता ने भीड़ दिखाते हुए कहा, 'शाम के सवा सात बजे संगम जाने लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गई है. हे प्रभु.' दूसरे वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया, 'एक पतला सा चौराहा क्रॉस करने में हमें 10 मिनट लगे हैं क्योंकि हम लोग दूध लेने जा रहे हैं. और दूध मिला भी नहीं. तो कुछ लोग बोले शाम की चाय के बजाय आइसक्रीम खा लो. अब हम आगे दूसरी दुकान पर देखने जा रहे हैं कि दूध मिलता है या नहीं क्योंकि ठंड बहुत है और भीड़ बहुत है. जय गंगा मैया. जय महाकुंभ'
ये भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede LIVE: महाकुंभ भगदड़ में बढ़ा मृतकों का आंकड़ा, अभी तक सरकार ने नहीं जारी किया आधिकारिक बयान
बता दें कि स्मिता सिंह को हिटलर दीदी जैसे शोज में देखा गया था. उन्हें हिटलर दीदी से काफी फेम मिला था. अब वो महाकुंभ में कल्पवास कर रही हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करके बताया था कि कल्पवास करते हुए वो वहां कैसे रहती हैं. पीने का पानी, नहाने-खाने और सोने की व्यवस्था कैसी है. एक्ट्रेस लगातार सारे अपडेट्स फैंस को दे रही हैं.
ये भी पढ़ें- Archana Puran Singh Accident: अर्चना पूरन सिंह का एक्सीडेंट, हाथ में हुआ फ्रैक्चर, चेहरे पर आईं चोटें, ऐसी है अब हालत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)