कलर्स टीवी के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 7' के कंटेस्टेंट एजाज खान ने राजनीतिक में अपना हाथ आजमाते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में मुंबई की भायखला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. हालांकि, 'अल्लाह के बंदे' के अभिनेता मतदाताओं को लुभाने में कामयाब नहीं रहे, उन्हें केवल 1596 वोट हासिल हुए. विधानसभा चुनाव में भायखला सीट पर पड़े वोट में एजाज़ का वोट शेयर 1.73 फीसदी था. शिवसेना की यामिनी यशवंत जाधव ने 38,342 मतों के साथ भायखला सीट पर जीत दर्ज की है.


वहीं AIMIM के वारिस यूसुफ पठान 23.17 प्रतिशत के वोट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रहे.



चीनी माइक्रो विडीयो शेयरिंग साइट 'टिट टोक' पर 'आपत्तिजनक' वीडियो बनाने और अपलोड करने के पर तीन महीने पहले एजाज खान को गिरफ्तार किया गया था. अभिनेता को बाद में अपने वीडियो में सांप्रदायिक घृणा को बढ़ावा देने के लिए 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.





बता दें एजाज़ को पिछले साल प्रतिबंधित नशीले पदार्थ रखने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था. 'रक्त चरित्र' के अभिनेता को मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशीली दवाओं की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान 21 अक्टूबर को हुआ था जबकि परिणाम गुरुवार (24 अक्टूबर) को घोषित किए गए. मतदान के दौरान शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स को मतदान केंद्रों पर देखा गया.


चुनावों के लिए आधिकारिक रुझान इस बात की पुष्टि करते हैं कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिव सेना गठबंधन सत्ता में वापस आएगी.