महाराष्ट्र: चुनाव लड़ रहे एजाज खान के समर्थन में उतरीं माहिका शर्मा, कह दी ये बड़ी बात
अभिनेता एज़ाज़ खान एमआईएम से मुंब्रा विधानसभा के लिए टिकट मांग रहे थे, एमआईएम ने उनको न देकर दूसरे उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया. इसके बाद एजाज ने फेसबुक लाइव कर एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लिया.
मुंबई: अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री माहिका शर्मा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर टिप्पणी की है. माहिका शर्मा ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय किस्मत आजमा रहे अभिनेता एजाज खान के समर्थन में उतरी हैं. माहिका शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है एजाज खान जीतेंगे क्योंकि वो इसके हकदार हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 24 अक्टूबर को रिजल्ट की घोषणा होगी.
माहिका शर्मा ने कहा, ''एजाज खान युवा हैं, वह युवाओं की आवाज को समझते हैं और शहर को बेहतर तरीके से विकसित करने में मदद कर सकते हैं. वह उस बदलाव को समझते हैं जिसकी हमें जरूरत है. मुझे यकीन है कि उनका नेतृत्व में बलात्कार की घटनाएं खत्म हो जाएंगी. महिलाओं में सुरक्षा का भाव आएगा. इसके साथ ही मुझेस भरोसा है कि वो जाति के आधार पर होने वाले भेदभाव को भी खत्म करेंगे. मैं लोगों से निवेदन करती हूं वो आगे आएं और एजाज खान को जिताने में मदद करें.''
इतना ही नहीं एजाज खान का समर्थन करते हुए माहिका ने कहा दिया कि यह तो उनके लिए सिर्फ एक शुरुआत है, वे एक दिन देश के सफल प्रधानमंत्री बनेंगे. महिका ने कहा, ''मैं उन्हें बधाई देती हूं. मुझे भरोसा है कि उनकी कड़ी मेहनत और लगन उन्हें नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. मैं उन्हें देश के प्रधानमंत्री के तौर पर भी देखती हूं.'' माहिका शर्मा जल्द ही फिल्म 'द मॉर्डन कल्चर में अपने ब्वॉयफ्रेंड एडल्ट स्टार डैनी डी के साथ नजर आएंगी. फिल्म इस साल के आखिर में रिलीज़ होगी. एमआईएम से टिकट नहीं मिलने पर ओवैसी पर भड़के एजाजView this post on Instagram
अभिनेता एज़ाज़ खान एमआईएम से मुंब्रा विधानसभा के लिए टिकट मांग रहे थे, एमआईएम ने उनको टिकट न देकर दूसरे उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया. इसके बाद एजाज ने फेसबुक लाइव कर एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जिसे टिकट दिया उसने आज नॉमिनेशन वापस ले लिया है. सियासत में नया हूँ सियासत गहरी है. एजाज एमआईएम से टिकट न मिलने के बाद भायखला सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे हैं.