Mahashivratri 2023: 'महाशिवरात्रि पर अरुण गोविल ने किया ये बड़ा खुलासा, कहा- 'मैं सिर्फ राम ही नहीं बल्कि...'
Mahashivratri 2023: आज महाशिवरात्रि के मौके पर टीवी के राम अरुण गोविल ने फैंस से मिले प्यार पर आभार जताया. एक्टर रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम बनकर देशभर में फेमस हो गए थे.
Arun Govil As Lord Shiva: पूरे देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर छोटे पर्दे के राम कहे जाने वाले अरुण गोविल ने बड़ा खुलासा किया है. एक्टर का कहना है कि, लोग भले मुझे भगवान राम के रूप में जानते हों लेकिन मैं फिल्मों में भगवान शिव की भूमिका भी निभा चुका हूं."
राम बनकर छा गए थे अरुण गोविल
एक्टर अरुण गोविल रामानंद सागर की सुपरहिट टीवी सीरज रामायण में भगवान राम बनकर घर-घर में फेमस हो गए थे. लोग उनकी पूजा तक करने लगे थे. आज भी दर्शकों के दिलों में उनकी छवि भगवान राम के रूप में ही है. इस बीच एक्टर ने अपने करियर को लेकर बात की.
इस फिल्म में निभा चुके हैं भगवान शिव का किरदार
ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरुण गोविल ने एक फिल्म में भगवान शिव बनने के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "यह लगभग दो दशक पहले की बात है. पूरा देश मुझे राम के रूप में जानता था, लेकिन निर्माताओं ने सोचा कि मैं शिव की भूमिका निभाने के लिए बेहतर कलाकार हो सकता हूं और मैंने 1992 में फिल्म 'शिव महिमा' में काम किया था. इस फिल्म में मैं भगवान शिव बना था, फिल्म ने उस समय औसत कमाई की थी. लेकिन मुझे खुशी है कि फिल्म मेकर्स को मैं भगवान शिव की भूमिका के लिए पसंद आया था."
गोविल ने यह भी कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि लोग मेरे शिव के किरदार को याद करते हैं क्योंकि मुझे राम के नाम से ज्यादा जाना जाता है."
शिवरात्रि के मौके पर अरुण गोविल ने वृंदावन की यात्रा पर निकले थे. उन्होंने बताया कि, मैं भगवान कृष्ण से मिलने जा रहा हूं. यात्रा की वजह से एक्टर ने उपवास नहीं किया वरना वो शिवरात्रि का व्रत जरूर करते हैं. साथ में घर पर रोजाना भगवान शिव की पूजा करते हैं."
बता दें कि, अरूण गोविल ने 80 के दशक में रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस रोल से दर्शकों पर जादू सा कर दिया था. वहीं माता सीता के रोल में एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया छा गई थीं.