तुम बनोगी नागिन? सवाल पूछ कर Mahekk Chahal पर हंसते थे दोस्त, एक्ट्रेस ने किया रिवील
Naagin Actress Mahekk Chahal : नागिन शो पर आने से पहले का एक किस्सा महक चहल ने शेयर किया. उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों को यकीन नहीं था कि वे कभी 'नागिन' बन पाएंगी, क्योंकि उनकी हिंदी कमजोर थी.
![तुम बनोगी नागिन? सवाल पूछ कर Mahekk Chahal पर हंसते थे दोस्त, एक्ट्रेस ने किया रिवील Mahekk Chahal Revealed Her Friends Used To Laugh At Her Raise Question is She Really Can Doing Naagin Show तुम बनोगी नागिन? सवाल पूछ कर Mahekk Chahal पर हंसते थे दोस्त, एक्ट्रेस ने किया रिवील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/7d182e521b7c5131c25670621509a46d1682778080304711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahekk Chahal Reveal About Her Friends: एकता कपूर के शो की पॉपुलर 'नागिन' बनकर फैंस को लुभाने वालीं महक चहल ने खुलासा कर बताया कि जब उनके पास ये रोल आया था तब वह इसे लेकर श्योर नहीं थीं. इस रोल को लेकर उनके मन में सवाल था कि वे इस किरदार को निभा भी पाएंगे या नहीं. एक्ट्रेस ने बताया कि वे एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वे नॉर्वे की पैदाइश हैं. वहीं पली बढ़ीं ऐसे में उनकी हिंदी में भी कमजोर थी. हालत इतनी खराब थी कि वे हिंदी में लिख और पढ़ भी नहीं सकती थीं.
जब एकता कपूर के शो पर महक को मिली एंट्री
बीटी के मुताबिक एक्ट्रेस महक ने कहा कि जब वे इस रोल के लिए फाइनल हो गईं तब भी उन्होंने इस बात पर फिर गौर किया कि उनकी हिंदी वीक है तो क्या उन्हें अपने कदम पीछे खींच लेने चाहिए? महक ने फाइनली जब एकता कपूर के शो को एक्सेप्ट कर लिया था तब उनके दोस्तों को लगता था कि महक ने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती कर ली है. ऐसे में दोस्त उनका मजाक भी उड़ाया करते थे.
View this post on Instagram
हिंदी लिखना-पढ़ना नहीं जानती थीं महक चहल
महक ने बताया कि अक्सर दोस्त उनका शो को लेकर मजाक बनाते थे, 'तुमको हिंदी तो आती नहीं है और तुमने नागिन बनने का फैसला ले लिया? उन्हें ये तक नहीं लगा था कि मैं साल भर भी इस शो पर टिक पाऊंगी. लेकिन अब जब ऑडियंस को इस किरदार में मैं पसंद आई और मुझे एप्रीशिएट किया जा रहा है तो अब मैं अपने दोस्तों की उस हंसी को याद करती हूं और खुद हंसती हूं. मैं बहुत खुश हूं कि मेरी मेहनत का फल मुझे मिला. मैंने हिंदी के लिए काफी मेहनत की है, ट्यूटर के साथ बैठ कर मैंने अपनी हिंदी पर काम किया है.'
ये भी पढ़ें : YRKKH Spoiler Alert: अक्षरा को देख फूटा आरोही का गुस्सा, मां के इस बिहेवियर को देख हैरान अबीर-रूही!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)