(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shararat TV Show: फिर शुरू होगा 90 के दशक का पॉपुलर शो 'शरारत'! महेश ठाकुर बोले- 'आप कुछ अच्छा बना सकते हैं...'
Shararat TV Show: 'शरारत' शो में सूरज का किरदार अभिनेता महेश ठाकुर ने प्ले किया था. हाल ही में एक्टर ने इस शो के वापसी आने पर चर्चा की और बताया कि आखिर अब क्यों इस शो को वापस नहीं बना सकते है.
Shararat - Thoda Jaadu, Thodi Nazaakat: टीवी का पॉपलुर शो 'शरारत- थोड़ा मैजिक, थोड़ी नजाकत' छोटे बच्चों ही नहीं बड़ों का भी फेवरेट रहा है. ये शो आज भी हर बच्चे को अच्छे से याद होगा क्योंकि इसे पूरी फैमिली साथ मिलकर देख सकते थे. 2003-2006 तक ये शो टीवी पर आया लेकिन आज ये टीवी से गायब है. 'शरारत' शो में सूरज का किरदार अभिनेता महेश ठाकुर ने प्ले किया था. हाल ही में एक्टर ने इस शो के वापसी आने पर चर्चा की और बताया कि आखिर अब क्यों इस शो को वापस नहीं बना सकते है.
फिर शुरू होगा 90 के दशक का मशहूर शो 'शरारत'!
ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए, महेश ने कहा, 'वह समय अलग था, वह शानदार था, ये समय अलग है. ये बढ़िया है. मैं महसूस करता हूं कि जो शो तब हुआ था, आप आज वह जादू दोबारा नहीं पैदा कर सकते. एक्टर ही जादू पैदा करते हैं और 20 साल हो गये. हर कोई बूढ़ा हो गया है. तो वह केमिस्ट्री, काम का तरीका दोबारा वैसा नहीं दिख सकता है. अब आज जो एक्टर हैं, वो अलग तरह से सोचते हैं. वे अलग-अलग इंसान बन जाते हैं.'
View this post on Instagram
एक्टर ने आगे कहा- 'मैं भी अलग हो गया हूं. मैं अब सूरज नहीं हो सकता. हालांकि मैं ऐसा बनना चाहता हूं, फिर भी मेरा ऐसा होना, कैमरे के सामने ऐसी बातें करना बेवकूफपंती लगता है, आप जानते हैं. इसलिए इसे बढ़ाने और खींचने की कोई जरूरत नहीं है.'
'हर शो का एक समय होता है'
टीवी शो 'शरारत' में सूरज का किरदार निभाने वाले महेश ने आगे कहा कि 'अगर कभी शो दोबारा बनाया जाता है, तो किसी को कैसा नजरिया रखना चाहिए. आप इसे बदल सकते हैं और सूरज के किरदार को वैसा बना सकते हैं जैसा मैं आज हूं. जिया के कैरेक्टर को वैसा ही बनाएं जैसी वह आज है. नानी के कैरेक्टर को वैसा बनाएं जैसी वह हैं और फिर ऐसा लगेगा कि क्या ये काम करेगा. आप जानते हैं, मुझे लगता है कि इन सभी चीजों के लिए हर शो का एक समय होता है.'
View this post on Instagram
महेश ठाकुर ने आगे कहा- 'आप जानते हैं, हर शो का एक समय होता है. इसलिए मुझे लगता है कि इस समय आपके पास अच्छी स्क्रिप्ट हो सकती है, आप अच्छे शो कर सकते हैं, लेकिन शरारत जैसा जरूरी नहीं है. आप कुछ अच्छा बना सकते हैं, आप जानते हैं. इसका समान होना जरूरी नहीं है. शरारत जादू और कॉमेडी थी, है ना? तो जादू और कॉमेडी करो, लेकिन एक अलग तरीके से और ये काम करना चाहिए. यही मेरा सवाल है. आपको अच्छे राइटर्स की जरूरत है, यही आपको चाहिए.'
कई फिल्मों में नजर आ चुके महेशा ठाकुर
बता दें कि महेश ठाकुर ने 'तू तू मैं मैं', 'बिदाई', 'भाभी', 'इश्क़बाज़' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है. इसी के साथ एक्टर 'हम साथ साथ हैं' ,'आकाश वाणी' , 'आशिक़ी 2' जैसी फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 'आपके बिना सेलिब्रेशन पूरा नहीं होगा...', Sonakshi-Zaheer का वेडिंग इनवाइट हुआ लीक, 7 साल से डेट कर रहा है कपल