Jay Bhanushali Funny Video With His Wife Mahhi: टीवी के मोस्ट रोमांटिक कपल में से एक माही विज और जय भानूशाली (Jay Bhanushali) अपनी कमाल की केमिस्ट्री की वजह से हमेशा सोशल मीडिया पर कपल गोल सेट करते नजर आते हैं. जय भानूशाली अक्सर बेटी तारा और पत्नी माही के साथ मजेदार वीडियो बनाते हुए दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. जय भानूशाली जितने अच्छे होस्ट है उतने ही अच्छे पिता और पति भी हैं. जय भानुशाली अक्सर अपनी पत्नी माही पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ जो जय भानूशाली माही पर गुस्सा निकालते हुए कहने लगे कि इस टेंशन को मैं मायके छोड़ कर आता हूं... इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरा माजरा है क्या.
दरअसल हाल ही में जय भानूशाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह पत्नी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. जी हां जय भानुशाली ने ये वीडियो गुस्से में नहीं बल्कि मजाक में बनाई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए जय भानूशाली ने कैप्शन में लिखा- लाइफ में टेंशन को दूर करो, माही... भगवान का शुक्र है कि वह फोन पर थी और उसने मेरी कही हुई बात नहीं सुनी...
जय भानूशाली इस वीडियो में खूब ठहाके मार रहे हैं, लेकिन सोचिए जब माही ये वीडियो देखेंगी तो जय की क्या हालत होगी. माही और जय ऐसे ही अक्सर मजेदार वीडियोस फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं. जय की इस वीडियो पर 26000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए इसे वायरल कर दिया है. जय की इस वीडियो पर केवल फैंस ही नहीं बल्कि रेमो डिसूजा भी खूब हंसते नजर आए हैं. शायद रेमो को भी जय का ये आइडिया बेहद पसंद आ गया है.
यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच Rajeev Sen ने Charu Asopa के कॉन्टेक्ट में रहने का किया था दावा, अब एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई