Mahhi Vij Journey: एक्ट्रेस माही विज टीवी का जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने टीवी की दुनिया में एक से बढ़कर एक शोज में काम किया है. हालांकि, माही विज इन दिनों टीवी की दुनिया से गायब हैं. उन्हें पिछली बार 2018 में शो लाल इश्क में देखा गया था. इस शो में वो सहर के रोल में थीं.
अब क्या कर रही हैं माही विज?
इसके बाद वो किचन चैम्पियन, बिग बॉस 13 और मुझसे शादी करोगी जैसे शोज में गेस्ट के तौर पर नजर आईं. इसके बाद से उन्हें किसी भी शो में नहीं देखा गया. बता दें कि इन दिनों माही विज अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. वो अपने बच्चों के साथ समय बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर माही काफी एक्टिव हैं. वो अपने बच्चों के साथ फनी वीडियोज भी बनाती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं.
माही विज ने अपने करियर में ये मुकाम पाने के लिए बहुत मेहनत की है. वो मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं. वो 17 साल की उम्र में दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. उन्होंने मुंबई में काफी स्ट्रगल किया है. एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास किराया भरने के भी पैसे नहीं थे. लेकिन उनके पास इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो अपने पापा से इस बारे में बता सके. उन्होंने छोटे-छोटे प्रेजेक्ट्स किए.
बता दें कि माही की शादी जय भानुशाली के साथ हुई है. दोनों की शादी 2011 में हुई थी. उन्होंने इस शादी को काफी प्राइवेट रखा और एक साल बाद इसे पब्लिक किया. कपल को इस शादी से एक बेटी है. बेटी का नाम उन्होंने तारा रखा है. इसके अलावा वो दो बच्चों के फोस्टर पेरेंट भी हैं.
माही के करियर की बात करें तो उन्हें अकेला, कैसी लागी लगन, शुभ कदम, लागी तुझसे लगन, बैरी पिया, ना आना इस देश लाडो, रिश्तों से बड़ी प्रथा, झलक दिखलाजा 4,तेरी मेरी लव स्टोरीज, नच बलिए, खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में देखा गया.