Mahhi Vij Covid: माही विज को मिली कोविड से निजात, बच्चों से मिलने के लिए बेताब हुईं एक्ट्रेस
Mahhi Vij Covid Negative: फेमस टीवी एक्ट्रेस माही विज ने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है. वह कुछ दिन पहले कोविड पॉजिटिव थीं, लेकिन अब वह बिल्कुल ठीक हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर जानकारी दी है.
![Mahhi Vij Covid: माही विज को मिली कोविड से निजात, बच्चों से मिलने के लिए बेताब हुईं एक्ट्रेस Mahhi Vij Tests Covid 19 Negative She feels happy to meet their children soon watch video Mahhi Vij Covid: माही विज को मिली कोविड से निजात, बच्चों से मिलने के लिए बेताब हुईं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/42e05dc626dd4616bbc411f2d79630df1680514159980454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahhi Vij Covid Negative: एक बार फिर भारत में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. हर दिन बढ़ते कोविड केसेस के बीच कई सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. बीते दिनों छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री माही विज (Mahhi Vij) कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं. हालांकि, अब एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हो गई हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने ठीक होने की खुशखबरी शेयर की है.
कोविड से ठीक हुईं माही विज
माही विज ने 3 अप्रैल 2023 को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए फैंस को बताया कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. उन्होंने दुआओं के लिए फैंस का शुक्रिया भी किया और कहा, “मैं अब कोविड से फ्री हूं और बच्चों से मिल सकती हूं. घर जा सकती हूं. मुझे थोड़ी टेंशन थी कि बच्चों के स्कूल खुल रहे हैं और मैं वहां नहीं हूं. मुझे लगता है कि ऊपर वाले ने सुन ली. अब मैं घर जाऊंगी और 5 अप्रैल को मैं अपने बच्चों को खुद तैयार करके भेजूंगी.”
View this post on Instagram
पति जय भानुशाली ने किया रिएक्ट
माही विज के इस पोस्ट पर उनके पति जय भानुशाली (Jay Bhanushali) ने रिएक्ट किया और कमेंट में ‘Wow’ लिखा. बता दें कि माही और जय तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं. उनकी बेटी का नाम तारा है, जबकि दो गोद लिए हुए बच्चों का नाम खुशी और राजवीर है. खुशी और राजवीर उनके स्टाफ मेंबर के बच्चे हैं, जिनकी परवरिश कपल करता है.
क्वारंटीन में बच्चों से दूर थी माही
माही विज ने कुछ दिन पहले वीडियो शेयर कर खुलासा किया था कि वह कोविड पॉजिटिव हैं. बच्चों से दूर उन्हें रोना आ रहा है. उनकी बेटी तारा लगातार उनके लिए रो रही हैं. वीडियो कॉल पर भी उनकी बेटी अपनी मां को अपने पास आने के लिए कहती रहती थी. एक्ट्रेस के दर्दभरे पोस्ट को देख फैंस उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)