एक्ट्रेस माही विज सोशल मीडिया नन्ही बेटी तारा को ट्रोल किए जाने के कारण यूज़र से नाराज हो गईं. माही का मानना है कि छोटे बच्चों को इन सबसे दूर ही रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने यूज़र को चुनौती देते हुए कहा कि वो उनसे आमने-सामने आकर बात करें और उनका पीछा करना बंद करें. माही ने कहा कि ऐसी सोच वाले लोगों और उनके परिवार को शर्म करना चाहिए.
दरअसल माही विज और उनके पति जय भानुशाली बिग बॉस के फॉलोअर्स होने के चलते हाल ही में एक रियलिटी शो "मुझसे शादी करोगे" में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ने पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को अपनी सलाह दी. जिसके बाद सोशल मीडिया में कुछ यूज़र ने उन्हें ट्रोल किया. एक्ट्रेस माही को अपनी बेटी तारा भानुशाली पर की गई टिप्पणी काफी नागवार गुजरी.
बता दें कि यूज़र ने माही की बेटी तारा को लेकर सोशल मीडिया में कमेंट किया था. वह शो के दौरान पारस के साथ माही और उनकी पति के व्यवहार से नाराज थीं. गौरतलब है कि शो के दौरान भी माही के पति जय और पारस छाबड़ा के बीच कहासुनी भी हो गई थी.
ये भी पढ़ें:
शादी के चार साल बाद सिद्धांत कार्णिक और मेघा गुप्ता ले रहे हैं तलाक, साल भर से रहा रहे थे अलग
आसिम रियाज संग रिलेशन की खबरों को हिमांशी खुराना ने किया Confirm- हां डेट कर रहे हैं लेकिन...