टीवी सीरियल 'रामायण' और 'एफआईआर' में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा एक बार फिर से अपने बोल्ड बयान को लेकर चर्चा में हैं. एक बार फिर से महिका शर्मा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफ्रीदी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत में पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल की है. इसी को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है.
ऐसे में टीवी एक्ट्रेस महिका शर्मा ने शाहिद अफ्रीदी और एक वींडो में सरफराज की तस्वीर शेयर करते हुए अपने ही बोल्ड लहजे में पड़ोसी मुल्क को जवाब दिया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए महिका ने कैप्शन में लिखा है- "पाकिस्तान के लोगों से मेरा निवेदन है कि कम से कम अगली बार शाहिद अफ्रीदी की तरह कोई हॉट कैप्टन लेकर आएं जिससे की लड़कियों का ध्यान तो उन पर रहे. क्योंकि तुम हम भारतीयों से कभी जीत नहीं सकते. तुम सिर्फ गेम से पहले ही अपने बकवास आडिया जैसी की अभिनंदन वाला ऐड.. से हमे छेड़ कर एंजॉय कर सकते हो. चलिए एक कप चाय एंजॉय करते हैं. आशा है कि अगर सरफराज अच्छा क्रिकेट नहीं जानते तो अच्छी चाय बनाना तो जानते ही होंगे."
World Cup 2019: भारत-पाक मैच देखने पहुंचे ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी, सामने आईं खास तस्वीरें
महिका के इस बेबाक अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. उनके इस पोस्ट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं.
बिग बॉस फेम साहिल फेक फोटो हुई शेयर, अश्लील मैसेज में लिखा था वेश्यावृत्ति में शामिल
मैच शुरू होने से पहले भी महिका शर्मा ने अपने एक बेहद बोल्ड तस्वीर फैंस के साथ शेयर की थी. इस तस्वीर में महिका अपनी हॉट बैक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं और उनके साथ में कॉफी मग है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए महिका ने कैप्शन दिया था- "जब आप सोकर उठते हैं और ध्यान में रहता है कि आपके हीरो खेल रहे हैं.."
आपको बता दें कि इससे पहले भी महिका शर्मा शाहिद अफ्रीदी पर कमेंट कर लाइमलाइट में आ गई थीं. माहिका ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ संबंध बनाने को लेकर अपनी दीवानगी बयां की थी. महिका ने अफरीदी को लेकर अपनी दीवानगी को जाहिर करते हुए कहा था- "मैं शाहिद अफरीदी को उस समय से पसंद करती हूं जब मैं केवल 13 साल की थी. उस उम्र में भी मैं अफरीदी की फोटो को अपने पास रखती थी और उसको किस किया करती थी. शाहिद अफरीदी को लेकर मेरी दीवानगी अब इतनी बढ़ गई कि मैं उनके साथ सेक्स करने को तैयार हूं. शाहिद अफरीदी को लेकर मेरी दीवानगी एकदम वास्तविक है यह किसी भी तरह का कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है."
महिका अक्सर ही अपने बोल्ड बयानों और तस्वीरों को लेकर सुर्खिया बटोरती रहती हैं. इसके साथ ही महिका ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर भी खुलेआम अपने प्यार और फीलिंग्स का इजहार किया था. माहिका कुछ वक्त पहले अपने उस बयान को लेकर चर्चा में आ गईं थीं, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के लिए व्रत रखने की बात कही थी. माहिका ने कहा था ''मैं भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए व्रत रख रही हूं जो केवल राहुल गांधी के हाथों में है."
पूजा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की बोल्ड तस्वीरें, सालों पहले जीता था मिस इंडिया का खिताब
बता दें कि जब विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान से सकुशल वापस लौट कर आए थे तब माहिका ने इंस्टाग्राम पर बिकिनी में फोटो डाल कर उनका स्वागत किया था. इतना ही नहीं महिका ने कहा कि देश की कोई लड़की उनसे शादी करना चाहेगी. माहिका ने कर्लस के शो खतरों के खिलाड़ी को बंद कर शो की ट्रॉफी अभिनंदन को देने की अपील भी की थी. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विंग कमांडर की फोटो शेयर करते हुए उन्हें सलामी भी दी थी.