मुंबई: बिगबॉस 13 ने पहले ही दिन से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, फिर चाहे वो चार हफ्ते में फिनाले की बात हो या फिर घर के सदस्यों के बीच चल रही फाइट. इस बीच शो में टीवी स्टार रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच चल रहे झगड़े को लेकर नया खुलासा हुआ है. घर के एक सदस्य पारस छावड़ा ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला एक साल के लिए रिहैबिलिटेश सेंटर में थे. पारस के इस बयान के बाद अब अभिनेत्री माहिरा शर्मा सिद्धार्थ शुक्ला के समर्थन में आ गईं हैं.


माहिरा शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला को अपना दोस्त बताते हुए कहा, ''मैं सिद्धार्थ शुक्ला को लंबे समय से जानती हूं, वह बहुत दयालु और जमीन से जुड़े इंसान हैं. वह कभी रीहैब (पुनर्वास) में नहीं गए. मैं हर समय उनके संपर्क में थी, वह मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं. जिस तरह से पारस नेशनल टेलीविजन पर उनके बारे में बात कर रहा है वह वास्तव में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.''


उन्होंने आगे कहा, ''बिग बॉस को उन्हें सॉरी बोलने के लिए कहना चाहिए. यहां तक ​​कि मेरी जानकारी के मुताबिक उन्होंने प्रोडक्शन या अपने को-स्टार्स के साथ किसी भी विवाद के कारण शो नहीं छोड़ा. कुछ और कारण थे, जिन्हें लोगों को सामने आने तक इंतजार करना चाहिए.'' बता दें कि रश्मि देसाई ने शो में दावा किया था कि सेट पर लगातार झगड़े के कारण प्रोडक्शन ने सिद्धार्थ शुक्ला को शो से निकाल दिया था.''





बता दें कि शो की शुरुआत से पहले माहिका शर्मा का नाम भी घर में शामिल होने वाले सदस्यों की संबावित लिस्ट में था. इस पर माहिका ने कहा, ''मुझे बिग बॉस का ऑफर मिला था, मैंने उनकी टीम के साथ मीटिंग भी की थी. लेकिन हमारे बीच सब कुछ ठीक नहीं रहा.''


पारस ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर क्या कहा था?
बता दें कि 17 अक्टूबर को प्रसारित हुए एपिसोड में देवोलीना, पारस से सिद्धार्थ और रश्मि की लड़ाई के बारे में पूछती हुई नजर आती हैं. पारस उन्हें बताते हैं कि वह इस बारे में घर के बाहर सब कुछ बताएंगे यहां नहीं. उनका कहना है कि 'अगर मैं बातें करने पर आया तो ऊपर से नीचे तक फाड़ के रख दूंगा'. पारस की बात सुनकर देवोलीना चौंक जाती हैं. पारस ने आगे कहा कि मेरा ड्राइवर और सिद्धार्थ शुक्ला ड्राइवर एक ही है. मुझे पता है कि सिद्धार्थ शुक्ला एक साल तक कहां रहे. पेट का इशारा करते हुए पारस ने बताया कि उनका (सिद्धार्थ) पेट बाहर आ चुका था. उन्होंने अपना पेट स्टीरॉयड खाकर अंदर किया है.