मुंबई: लोकसभा चुनाव से पहले नवरात्र में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए व्रत रखने वाली टीवी अभिनेत्री महिका शर्मा ने अब पीएम मोदी की जीत के बाद बड़ा बयान दिया है. महिका शर्मा ने कहा है कि मैं भारतीय के फैसले का सम्मान करती हूं और फैसले का स्वागत करती हूं. उम्मीद है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को बलात्कार मुक्त और आतंकवाद मुक्त देश बनाएंगे.
महिका शर्मा ने आगे कहा, ''मैंने राहुल गांधी के लिए व्रत रखा, मैं चाहती थी कि वो प्रधानमंत्री बनें. इसमें कोई शक नहीं है कि वो अब भी मेरे दिल पर राज करते हैं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले पांच सालों में उनकी शादी हो जाएगी. क्योंकि हो सकता है लड़की का भाग्य उन्हें जीत दिलाए. बिल्कुल वैसे ही जैसे रानी लक्ष्मीबाई राजा गंगाधर राव के जीवन में कई जीत लेकर आईं थीं. इस तरह की कई और भी कहानियां हैं. मैं अभी सिर्फ इतना ही कह सकती हूं.''
राहुल गांधी के महिका शर्मा ने पहले क्या कहा था?
माहिका शर्मा ने कहा था कि वो चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा को खुश करने के लिए व्रत रख रहीं हैं, जिससे वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जीत का आशीर्वाद दें. माहिका ने कहा था, ''मैं भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए व्रत रख रही हूं जो केवल राहुल गांधी के हाथों में है. और मुझे पता है कि देवी उनकी जीत सुनिश्चित करेंगी. हमारे सनातन धर्म में पत्नी अपने पुरुष की जीत के लिए उपवास रखती है, हम लोगों के कारण राहुल ने अभी तक शादी नहीं की और अपनी उम्र देश की सेवा में लगा दी. इसलिए हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके लिए कुछ करें.''
कौन हैं माहिका शर्मा?
आपको बता दें कि माहिका अपने विवादित बयान के चलते हमेशा मीडिया में बनी रहती हैं. एक्टिंग के साथ ही वो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं और उनके साथ अपनी बातें भी शेयर करती रहती हैं. माहिका जल्द अपने ब्वॉयफ्रेंड डैनी डी के साथ बॉलीवुड फिल्म 'द मॉडर्न कल्चर' में नजर आएंगी.