टेलीविजन अभिनेत्री महिका शर्मा असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई हैं. महिका ने राज्य भर में बाढ़ पीड़ित 45 परिवारों को 5,000 रुपए और 20 परिवारों को 10,000 रुपए दिए हैं. इस सराहनीय कदम के साथ साथ महिका शर्मा ने सरकार से भी बाढ़ की मार झेल रहे परिवारों की मदद की दरख्वास्त की है. महिका ने सरकार से बाढ़ के हालातों को जल्द काबू करने और इस समस्या का समाधान निकालें की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने असम टूरिजम से फंड जमा करने के लिए भी कहा है.
इस बारे में बात करते हुए महिका शर्मा ने कहा, "असम के लोग सरकार को टैक्स देते हैं ताकि वो एक अच्छा जीवन जी सके. बाढ़ और असम का अनचाहा करीबी रिश्ता जुड़ चुका है. जहां बाकि के राज्यों में बच्चे गर्मी की छुट्टियां मनाते हैं वहीं असम के बच्चें बाढ़ की मार झेलते हैं. यहां बहुत ही खराब और परेशान कर देने वाले हालात बने हुए हैं."
महिका ने आगे कहा, "पार्टी के लोग और सेलिब्रिटीज असम में चुनावों के दौरान सिर्फ वोट मांगने आते हैं लेकिन यहां के लोगों की परेशानी जानने और उसका समाधान करने के लिए कोई नहीं आता. मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को यहां के लोगों के साथ एक दिन गुजारना चाहिए जिन हालातों में खाने के लिए ठीक सा खाना तक नसीब नहीं है. तभी उन्हें इन लोगों की दिक्कते समझ में आ सकती हैं. असम को नेशनल इश्यू घोषित कर देना चाहिए."
Confirm: इस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं शांतनु, खास तस्वीरों से रिश्ता किया कंफर्म
अमस के वाइल्डलाइफ के बारे में बात करते हुए महिका ने अपने फैंस और फॉलोअर्स से आगे आकर इन हालातों में असम की मदद करने के लिए कहा है. महिका ने कहा, "यहां के लोगों के पास रहने के लिए भी जगह नहीं है. ऐसे में हमारी धरती और जानवरो की रक्षा कौन करेगा? असम एक सींग के गेंडे और वाइल्डलाइफ के लिए दुनिया भर में मशहूर है लेकिन यहां अब इन्हे भी खतरा है. मैं अपने दोस्तों और फैंस के आगे आने की प्रार्थना करती हूं."
आपको बता दें कि असम इस वक्त काफी बुरे हालातों का सामने कर रहा है. बाढ के कारण यहां करीब 47 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 50 लाख से ज्यादा लोग बाढ की मार झेल रहे हैं. जहां इस राज्य के प्रभावित लोग एक बार फिर से इन मुश्किल हालातों का सामना करते हुए फिर से संभलने का प्रयास कर रहे हैं वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में बाढ की चपेट में आए लोगों को 2 करोड़ रुपए दान दिए हैं. बता दें कि महिका शर्मा ने मिस टीन नॉर्थ ईस्ट असम का खिताब अपने नाम किया था.
VIDEO: 'गंदी बात 3' का लिफ्ट में फिल्माया जा रहा इंटीमेट सीन हुआ लीक, यहां देखिए वायरल क्लिप
VIDEO: नच बलिए के प्रीमियर में बुरी तरह फूट-फूटकर रोए प्रिंस नरूला-युविका चौधरी, देखकर सलमान खान भी हो गए भावुक