मुंबई: विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से वापस लौटने से देशभर में खुशी का माहौल है. हर कोई अपने हीरो अपने तरीके से सलाम कर रहा है. मिग 21 से पाकिस्तान के F16 विमान को ढेर करने वाले अभिनंदन की बहादुरी की मिसालें दी जा रही हैं. लोग पाकिस्तान के खिलाफ भी जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उसकी कायरता को दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं.
इस बीच अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री महिका शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. माहिका ने कर्लस टीवी के शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9' को बंद करने की बात कही है. माहिका का कहना है जब देश को विंग कमांडर अभिनंदन के रूप में सबसे बड़ा खतरों का खिलाड़ी मिल गया है तो फिर शो की क्या जरूरत है.
माहिका ने अपने बयान में कहा, ''कलर्स को अपना शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' बंद कर देना चाहिए और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी को विनर ट्रॉफी अभिनंदन जी को सौंप देनी चाहिए.'' उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरी बात से कोई इनकार करेगा, बल्कि पूरा देश मेरे इस विचार से सहमत होगा.
इसके साथ ही माहिका ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन के जीवन पर फिल्म भी बननी चाहिए, इससे नई पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कहा, ''उनके जीवन पर फिल्म जरूर बननी चाहिए, उन्होंने बेहद हिम्मत से और खूबसूरत तरीके से जीत हासिल की. मैं तो उनसे शादी करना चाहूंगी, मैं क्या कोई भी लड़की ऐसे बहादुर, निडर शख्स से शादी करना चाहेगी."
माहिका शर्मा अपने ऐसे बिंदास बयानों के लिए जानी जाती हैं, उनका विवादों से भी नाता रहा है. माहिका जल्द ही 'द मॉर्डन कल्चर' फिल्म में नजर आएंगी. इससे पहले पुलवामा हमले के वक्त उन्होंने कहा था कि जैश ए मोहम्मद को ये बात समझनी चाहिए कि अगर भारत ने एक बार लड़ाई छेड़ दी तो फिर उसे जीतने से कोई नहीं रोक सकता, इतिहास इसका गवाह है. जब भारत अंग्रेजो को खदेड़ सकता है तो फिर ये आतंकी तो चूहे हैं.
सरहद मांगे खून, वीरों को ना भूल ! व्यक्ति विशेष में देखिए - विंग कमांडर अभिनंदन