मुंबई: पूर्व विदेश सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. उन की बेटी बांसुरी स्वराज ने कल गंगा नदी के गढ़मुक्तेश्वर घाट पर उनकी अस्थियों विसर्जित किया. सुषमा स्वराज के निधन पर ना सिर्फ राजनीतिक और सामाजिक दुनिया ही नहीं बल्कि टीवी और सिने जगत के लोग भी उन्हें अपने तरीके से याद कर रहे हैं. टीवी सीरियल एफआईआर और रामायण में काम करने वाली अभिनेत्री महिका शर्मा ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है.
महिका शर्मा ने कहा, ''मैं सुषमा स्वराज जी को 2017 से जानती थी, वे बहुत महान और दयालु आत्मा थीं. उनके जमीनी स्वाभाव ने उन्हें सभी का पसंदीदा नेता बना दिया. उनके जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता, वे हमेशा सामान्य लोगों की मदद के आगे आती थीं.''
महिका ने कहा, ''राजनीति की दुनिया में रहने के बावजूद उन्होंने अपने स्वभाव और विचारों पर किसी भी बुराई का प्रभाव नहीं पड़ने दिया. सिर्फ उनकी पार्टी ही नहीं बल्कि उन्हें विपक्षी दलों के नेता भी प्रेम करते थे. हमने एक महान आत्मा को खो दिया. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं, उनकी आत्मा को शांति मिले.''
बता दें कि सुषमा स्वराज का निधन मंगलवार के रात में ह्रद़गति रुकने से हुआ था. बुधवार को उनके अंतिम संस्कार में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी शामिल रहे. उनके अलावा गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत जैसे नेताओं ने भी सुषमा स्वराज को आखिरी विदाई दी.