वीना मलिक ने चंद्रयान 2 पर किए भद्दे कमेंट्स, अभिनेत्री महिका शर्मा ने लगाई लताड़
चंद्रयान 2 को लेकर इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लैंडर के दोबारा सक्रिय होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. वहीं इसरो की ओर से लैंडर विक्रम से संप्रक साधने की कोशिश की जा रही हैं, इसरो प्रमुख ने कहा था कि हमारे पास 14 दिन का समय है.
मुंबई: चंद्रयान 2 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव से मजह 2.1 किलोमीटर दूर था तभी लैंडर से संपर्क टूट गया. पूरी दुनिया में जब भारत के इस प्रयास की तारीफ हो रही है तब पड़ोसी पाकिस्तान अपनी नीच हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पहले पाकिस्तान के एक मंत्री फवाद चौधरी ने मिशन का मजाक उड़ाया और उसके बाद अभिनेत्री वीना मलिक ने भी बदजुबानी की. वीना मलिक की इस बदजुबानी का टीवी एक्ट्रेस महिका शर्मा ने करारा जवाब दिया और उन्हें खरी खरी सुनाई. महिका ने कहा कि भारत पर कमेंट करके वीना मलिक पाकिस्तान से एक भी मिशन ना भेजे जाने की भड़ास निकाल रही हैं.
महिका शर्मा ने एक बयान में कहा, ''वीना मलिक एक बिना दिमाग वाली इंसान हैं, उनके जैसे लोग अपने देश का नाम डुबे रहे हैं. भारत के लिए उल्टा सीधा बोलकर वो अपनी भड़ास निकाल रही हैं क्योंकि पाकिस्तान ने अभी एक भी मिशन नहीं भेजा है. पाकिस्तान पूरी तरह चीन पर निर्भर जो जल्द ही उन पर राज करने वाला है.''
View this post on Instagram
वीना मलिक को लताड़ लगाते हुए महिका ने आगे कहा, ''वीना मलिक को अपने 'स्वयंवर' का वो वीडियो याद रखना चाहिए जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे भारत ने पैसा और शोहरत कमाने में उनकी मदद की. उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि भारत ने उन्हें आजादी दिलाई. अब वो 'हमारी बिल्ली, हम ही से म्याऊं' वाली हरकतें कर रही हैं.''
बता दें कि वीना मलिक ने भारत में कुछ फिल्मों में काम किया है और वो कल्रस के शो 'बिग बॉस' में भी नजर आईं थीं. वहीं खबरों की माने तो जल्द शुरू होने वाले बिग बॉस के नए सीज़न में अभिनेत्री महिका शर्मा नजर आ सकती हैं. वहीं चंद्रयान 2 को लेकर इसरो ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है, वह लगातार लैंडर 'विक्रम' से संपर्क स्थापित करने की हरसंभव कोशिश कर रहा है. इस वक्त पूरा भारत अपने देश के वैज्ञानिकों के साथ है और उनके लिए दुआएं मांग रहा है.