गणेश उत्सव का जश्न देश भर में शुरू हो चुका है. ऐसे में सितारे भी भक्ति के रंग में सराबोर दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री महिका शर्मा ने भी भगवान गणेश से विश मांगी है. राहुल गांधी के प्रति अपने प्यार का इजहार कर चुकी महिका शर्मा ने विश मांगी है कि राहुल गांधी जल्द इस देश के प्रधानमंत्री बन जाएं.
महिका शर्मा ने कहा, ''गणेश चतुर्थी पर मेरे घर भी गणेश भगवान आए हैं. इस गणेश चतुर्थी पर मेरी भगवान गणेश से प्रार्थना है. राहुल गांधी जल्द से जल्द देश के प्रधानमंत्री बनें जिससे देश की अर्थव्यवस्था सुधर सके. अगर गणेश भगवान मेरी इच्छा पूरी करते हैं तो मैं उन्हें और भी ज्यादा मोदक और मिठाइयां चढ़ाऊंगी.''
महिका शर्मा ने आगे कहा, ''इसके साथ ही मेरी इच्छा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म हो जाए और दोनों देशों में रिश्ते अच्छे हो जाएं. दोनों देशों में मानवता और भाईचारे का रिश्ता हो. जम्मू कश्मीर में भी जो तनाव चल रहा है वो जल्द से जल्द खत्म हो जाए. सबकुछ अच्छा हो जाए.''
महिका ने दावा किया कि उनका एक मुस्लिम दोस्त पाकिस्तान में गणेश चतुर्थी मना रहा है. महिका ने कहा, ''मुझे खुशी है कि पाकिस्तान में मेरा एक मुस्लिम दोस्त गणेश चतुर्थी मना रहा है. कुछ खराब लोगों और नेताओं की वजह से हम पूरे देश को खराब नहीं कह सकते. हमारे देश में भी ऐसे बुरे लोग हैं.''