Mahima Chaudhry On Hina Khan Breast Cancer: हाल ही में टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करके सभी को हैरान कर दिया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. वे ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनका इलाज शुरू हो चुका है.
हिना खान से जुड़ी यह दुःखद खबर आने के बाद उनके फैंस परेशान नजर आए. फैंस ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं की. वहीं टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी हिना खान के प्रति हमदर्दी जताई और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की. वहीं अब हिना की बीमारी पर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने रिएक्शन दिया है.
आप फाइटर हैं हिना खान
महिमा चौधरी ने हिना खान के बुरे समय में उनका हौंसला और उनकी हिम्मत बढ़ाई है. महिमा चौधरी ने सोशल मीडिया पर हिना को फाइटर बताया है. महिमा ने हिना की पोस्ट पर कमेंट किया है और उनके लिए प्रार्थना भी की है.
महिमा ने हिना की पोस्ट पर कमेंट में लिखा है कि, 'आपको मेरा बहुत सारा प्यार और ताकत भेज रही हूं. आप बहादुर हैं, हिना. आप एक फाइटर हैं और मुझे पता है कि आप ठीक हो जाएंगी. आपके पास लाखों लोग हैं, जो आपको शुभकामनाएं दे रहे हैं.'
महिमा खुद भी हो चुकी हैं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार
गौरतलब है कि हिना खान के दर्द को महिमा अच्छी तरह से समझती हैं. महिमा खुद भी ब्रेस्ट कैंसर का सामना कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2022 में अपनी इस बीमारी का खुलासा किया था. उनकी इस जानलेवा बीमारी का इलाज विदेश में हुआ था. 2022 में सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया था.
कंगना की इमरजेंसी में नजर आएंगी महिमा
सोशल मीडिया पर महिमा ने अपनी इस बीमारी के बारे में बताया था. उन्होंने इससे निपटने की अपनी पूरी जर्नी भी बताई थी. लेकिन अब महिमा इस जानलेवा बीमारी से पूरी तरह से छुटकारा पा चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होंगी.
हिना ने इंस्टाग्राम पर सुनाई थी बुरी खबर
हिना ने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपनी बीमारी के बारे में बताया था. उन्होंने 28 जून को एक पोस्ट की थी. एक्ट्रेस ने लिखा था कि, 'हैलो, हाल ही में फैली अफवाहों के मद्देनजर मैं सभी हिनाहॉलिक्स और उन सभी लोगों के साथ कुछ इम्पोर्टेन्ट जानकारी शेयर करना चाहती हूं, जो मुझे बेहद प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं. जांच में मुझे कैंसर का पता चला है, जो तीसरी स्टेज पर है. इस चुनौतीपूर्ण समय में मैं सभी को बताना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं. मैं मजबूत हूं. मैं इस बीमारी से ठीक होने के लिए मजबूती से डटी हुई हूं.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा था कि, 'मेरा इलाज पहले ही शुरू हो चुका है. मैं इससे उबरने के लिए और भी मजबूत होकर सामना कर रही हूं और ठीक होने के लिए हर कोशिश करने के लिए तैयार हूं. मैं आप सभी से इस मुश्किल वक्त में प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश करती हूं. मैं आपके प्यार, ताकत और आशीर्वाद के लिए दिल से शुक्रगुजार हूं. आपके पर्सनल अनुभव, किस्से और सजेशंस मेरे लिए इस सफर में वाकई बहुत मायने रखेंगे. मैं, अपने परिवार के साथ इस वक्त में पॉजिटिव हूं. ऊपर वाले की कृपा से मैं इस मुश्किल चुनौती पर जीत हासिल कर लूंगी और पूरी तरह ठीक हो जाऊंगी. अपना प्यार, आशीर्वाद बनाए रखें और दुआ करें.'